बन्ना नाले के पास करंट लगने से मजदूर की मौत: बाड़ी में कर रहा था काम, उमरिया के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र की घटना – Umaria News

बन्ना नाले के पास करंट लगने से मजदूर की मौत:  बाड़ी में कर रहा था काम, उमरिया के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र की घटना – Umaria News



उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र में एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक करकेली के पास बन्ना नाले के निकट बाड़ी में काम कर रहे था। घटना मंगलवार देर रात की है। मृतक की पहचान मजदूर संतराम पिता रामपाल प्रसाद बैगा निवासी करही टोला करकेली के रूप

.

आज होगा मृतक का पीएम

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। मामले की जांच की जा रही है।

आज बुधवार को संतराम का पोस्टमॉर्टम होगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सन्नाटा है।



Source link