बिजली गिरने से दो की मौत: एक किसान खेत में आराम कर रहा था, दूसरा खेत में काम; बूंदाबांदी से मौसम में ठंडक – Chhatarpur (MP) News

बिजली गिरने से दो की मौत:  एक किसान खेत में आराम कर रहा था, दूसरा खेत में काम; बूंदाबांदी से मौसम में ठंडक – Chhatarpur (MP) News


छतरपुर जिले में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। किसान अपने खेत थे। बिजली गिरी और फिर उनकी मौत हो गई। पहला मामला हरपालपुर का है। बस स्टैंड के पास रहने वाले राजेन्द्र सिंह गौर (55) खेत में बुवाई कर रहे थे।

.

दोपहर 2:50 बजे बारिश शुरू होने पर वह खेत की कोठी में गए। इसी दौरान कोठी पर बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आ गए।

घायल राजेन्द्र को ट्रैक्टर से अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे। स्टाफ ने डॉक्टर को सूचना दी। डॉक्टर के पहुंचने से पहले ही राजेन्द्र की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि समय पर डॉक्टर मिलते तो शायद उनकी जान बच सकती थी।

सीएमएचओ डॉ. आरपी गुप्ता ने बताया कि

हादसे के समय डॉक्टर लंच पर थे। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंच गए थे। मृतक का पोस्टमार्टम नौगांव अस्पताल में किया जा रहा है।

QuoteImage

वहीं दूसरे मामले में लवकुशनगर थाना क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर के कौशल किशोर (40) खेत पर काम करते समय गाज गिर गई। परिजन उसे लवकुशनगर लेकर गए डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया, जिला अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित किया।

बूंदाबांदी हुई, मौसम में ठंडक जिले के बड़ामलहरा में सबसे अधिक 48.4 मिमी, बक्सवाहा में 35.8 मिमी, बिजावर में 13.2 मिमी, नौगांव में 13 मिमी और राजनगर में 3 मिमी बारिश हुई। छतरपुर, लवकुशनगर और गौरिहार में हल्की बूंदाबांदी हुई। जिले में कुल 113.4 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि औसत वर्षा 14.2 मिमी रही। 1 जून से अब तक जिले में 1278.4 मिमी बारिश हो चुकी है।

मौसम में ठंडक बनी हुई है। न्यूनतम तापमान 26°C और अधिकतम 31°C दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक बारिश जारी रहने की संभावना है।



Source link