सीसीटीवी में भागते दिखे मारपीट के आरोपी।
भिंड के लहार क्षेत्र में शनिवार देर रात शराब कारोबार से जुड़े लोगों के बीच विवाद में एक युवक का अपहरण कर लिया गया। आरोपियों ने हवाई फायरिंग भी की और युवक को बाद में मछंड कस्बे के पास छोड़कर फरार हो गए।
.
पुलिस के अनुसार, रावतपुरा सनी गांव का 21 वर्षीय अंकुश सिकरवार एक पेट्रोल पंप पर अपने दोस्तों राममोहन गुर्जर और धर्मवीर गुर्जर के साथ था। वह अपने सेठ आशीष शिवहरे की स्विफ्ट डिजायर में बैठा था। इसी दौरान एक नीली वेन्यू और अल्टो कार में सवार रजत गुर्जर, देवेन्द्र राजपूत, उपेन्द्र यादव और उनका ड्राइवर वहां पहुंचे।
बंदूक से हवाई फायर, फिर अपहरण
गाड़ी को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने अंकुश के साथ मारपीट शुरू कर दी। कुछ देर बाद अज्जू पंडित और अमित श्रीवास्तव भी वहां पहुंच गए। जब अंकुश के दोस्त बचाने आए तो देवेन्द्र राजपूत ने बंदूक से हवाई फायर कर दिए, जिससे वे भाग गए।
आरोपी अंकुश को वेन्यू कार में डालकर पहले मिहोना ले गए और फिर मछंड की ओर। रास्ते में उसकी बेरहमी से पिटाई की और धमकी देकर मछंड के पास छोड़ दिया।
लहार थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने बताया-
फरियादी की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों पक्ष शराब कारोबार से जुड़े हैं।