महाकाल के भक्तों को मिलेगी नए फेसेलिटी सेंटर की सुविधा: 13 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा वातानुकूलित सेंटर; साल के अंत होगा शुरू – Ujjain News

महाकाल के भक्तों को मिलेगी नए फेसेलिटी सेंटर की सुविधा:  13 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा वातानुकूलित सेंटर; साल के अंत होगा शुरू – Ujjain News


उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल लोक बनने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे है। जल्द ही 13 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला फेसिलिटी सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा। यहां भक्तो को सभी सुविधा मिलने लगेगी। माना जा रह

.

श्री महाकाल मंदिर समिति उज्जैन विकास प्राधिकरण से बड़े गणेश मंदिर के पास सर्व सुविधायुक्त एवं वातानुकूलित फेसिलिटी सेंटर का निर्माण करवा रही है। इसके बनने के बाद रुद्र सागर एवं हरसिद्धि मंदिर की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं को इस निर्माण से सुविधा प्राप्त हो सकेगी। इस नए बन रहे फेसिलिटी सेंटर (VFC- 3) में पूछताछ केंद्र, जूता स्टैंड, सामान के लिए लॉकर्स, मोबाइल लॉकर, लड्डू प्रसाद काउंटर्स, महिला-पुरुष सुविधा घर एवं वातानुकूलित प्रतीक्षालय जैसी सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी। इस केंद्र के ऊपरी तल पर फूड कोर्ट भी बनेगा। इसके बनने के बाद महाकाल मंदिर का यह तीसरा फैसिलिटी सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा।

ऐसा बनकर तैयार होगा महाकाल फेसिलिटी सेंटर।

महाकाल मंदिर के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि बड़ा गणेश मंदिर के पास विकास प्राधिकरण द्वारा फेसिलिटी सेंटर का निर्माण चल रहा है। हरसिद्धि मंदिर और गेट नंबर चार सहित बड़े गणेश मंदिर की और से आने वाले भक्तो को सुविधा मिलेगी जिसमें मोबाइल लॉकर, जूता स्टैण्ड, वेटिंग हाल, अल्पहार की व्यवस्था मान सरोवर फेसिलिटी सेंटर की तरह होगी।



Source link