कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र में एक दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर केलवारा ग्राम के पटेल ढाबे के पास बुधवार शाम 7 बजे हुआ।
.
एक लग्जरी कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर सवार 38 वर्षीय मंजो बाई चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। मंजो बाई ग्राम सतवारा, थाना बड़वारा की निवासी थीं।
हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दो अन्य लोग भी घायल हो गए। घायलों की पहचान सुखीलाल चौधरी और विनोद पटेल खरहेनी के रूप में हुई है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के समय मोटरसाइकिल कटनी से केलवारा की ओर जा रही थी। कुठला थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद मिश्र के अनुसार पुलिस टीम ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात कार चालक की तलाश जारी है।