महिला की मौके पर मौत, दो लोग अस्पताल में भर्ती: कटनी में तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर – Katni News

महिला की मौके पर मौत, दो लोग अस्पताल में भर्ती:  कटनी में तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर – Katni News


कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र में एक दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर केलवारा ग्राम के पटेल ढाबे के पास बुधवार शाम 7 बजे हुआ।

.

एक लग्जरी कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर सवार 38 वर्षीय मंजो बाई चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। मंजो बाई ग्राम सतवारा, थाना बड़वारा की निवासी थीं।

हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दो अन्य लोग भी घायल हो गए। घायलों की पहचान सुखीलाल चौधरी और विनोद पटेल खरहेनी के रूप में हुई है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के समय मोटरसाइकिल कटनी से केलवारा की ओर जा रही थी। कुठला थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद मिश्र के अनुसार पुलिस टीम ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात कार चालक की तलाश जारी है।



Source link