Last Updated:
Meghdoot App: आप किसान हैं और अगर आपको मेघदूत ऐप के बारे में नहीं पता तो आप बेहद खास सुविधा से दूर हैं. इस ऐप को किसानों का दोस्त कहा जाता है, जानें क्यों…
हाइलाइट्स
- किसानों के लिए बहुत उपयोगी है मेघदूत ऐप
- मौसम की जानकारी के लिए ये ऐप उपयोगी
- जानें इस ऐप से कैसे किसानों को हो रहा फायदा
Sagar News: रबी, खरीफ या जायद की खेती करने वाले किसानों को सबसे ज्यादा चिंता खराब मौसम को लेकर रहती है. क्योंकि, इसकी वजह से किसानों को फसलों में नुकसान होने की डर सताता रहता है. कभी-कभी भारी बारिश की वजह से किसान खेतों में बुवाई नहीं कर पाते हैं. कई किसान ऐसे होते हैं, जिनकी फैसलें बुवाई करने के बाद सूखा पड़ने से खराब हो जाती हैं. ऐसी परिस्थितियों में किसानों को पहले से अलर्ट करने के लिए उनका ‘दोस्त’ आ गया है.
732 जिले कवर
इस मोबाइल ऐप की सबसे बड़ी खासियत ये कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा स्थापित राज्य मौसम विज्ञान केंद्रों (Regional Meteorology Centre) की मदद से 732 जिलों को कवर किया जाता है. इसमें करीब 119 स्टेशनों के जरिये लोकल मौसम की क्षेत्रीय स्थिति और हर 3 घंटे में मौसम की तीव्रता की चेतावनी भी दी जाती है.
सागर में प्रभारी अधिकारी विवेक छलोत्रे बताते हैं कि आमजन को मौसम की जानकारी देने के लिए मौसम एप्लीकेशन दामिनी एप्लीकेशन और मेघदूत एप्लीकेशन लॉन्च किए गए हैं, जो किसान हो या आम आदमी सभी के लिए बहुत सहायक हैं. दामिनी एप, जिसमें मौसम और खासकर बिजली गिरने की संभावना के बारे में बताया जाता है. इससे लोग सावधान रहें. इसी तरह एक मौसम एप्लीकेशन भी है, जिसमें पल-पल की मौसम की अपडेट दी जाती है.
किसान का मित्र मेघदूत
मेघदूत एप्लीकेशन तापमान, वर्षा, आर्द्रता और हवा की गति और दिशा से संबंधित पूर्वानुमान प्रदान करता है. यह ऐप कृषि कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. किसानों को उनकी फसलों और पशुओं की देखभाल के बारे में सलाह देता है.