‘मैं सिर्फ 10 साल का…’ सचिन तेंदुलकर ने याद की 42 साल पुरानी घटना, जब हर भारतीय झूम उठा था

‘मैं सिर्फ 10 साल का…’ सचिन तेंदुलकर ने याद की 42 साल पुरानी घटना, जब हर भारतीय झूम उठा था


Last Updated:

भारतीय टीम ने साल 1983 में यानी 42 साल पहले अपना पहला वर्ल्ड कप जीता था. सचिन तेंदुलकर ने इस घटना को याद करते हुए कहा है कि यह उनके जीवन के जर्नी बनी थी.

सचिन तेंदुलकर ने याद की 42 साल पुरानी घटना.

नई दिल्ली. सचिन तेंदुलकर ने आज से 42 साल पहले 1983 में भारत की पहली वनडे वर्ल्ड कप जीत को याद करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने 10 साल की उम्र में क्रिकेट को अपने सपने के रूप में चुना, जो बाद में उनकी जर्नी बन गई. बुधवार को भारत की इस बड़ी क्रिकेटिंग जीत की 42वीं वर्षगांठ है. 25 जून 1983 को कपिल देव और उनकी टीम ने लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज को हराकर चैंपियन का खिताब जीता था.

1975 और 1979 में खिताब जीतने के बाद, वेस्टइंडीज तीसरी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार थी, लेकिन भारत ने उन्हें हैट्रिक बनाने से रोक दिया. सचिन ने 1983 के विश्व कप को याद करते हुए कहा,” मैं सिर्फ 10 साल का था जब भारत ने 1983 में इस दिन वर्ल्ड कप जीता था. उस पल ने एक सपना जगाया और वह सपना मेरी यात्रा बन गया.”





Source link