Last Updated:
इंडिया अंडर 19 टीम भी इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम को जहां हार मिली है वहीं पर वैभव सूर्यवंशी की टीम ने जीत दर्ज की. भारत की अंडर 19 टीम ने प्रैक्टिस मैच में इंग्लैंड लॉयंस के स…और पढ़ें
वैभव सूर्यवंशी ने 17 रन की पारी खेली.
हाइलाइट्स
- इंडिया अंडर 19 टीम ने इंग्लैंड लॉयंस को हराया
- वैभव सूर्यवंशी 27 जून को खेलेंगे पहला वनडे
- जहां भारत की सीनियर टीम हारी, वहीं युवा टीम ने मारी बाजी
नई दिल्ली. भारत की ‘यंगिस्तान’ अंडर 19 क्रिकेट टीम ने वहीं पर जीत दर्ज की है जहां शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया को पहले टेस्ट में हार मिली. वैभव सूर्यवंशी अंडर 19 टीम के साथ पहली बार इंग्लैंड के दौरे पर पहुंचे हैं. अंडर 19 टीम ने पहले प्रैक्टिस मैच में रनों की बारिश कर दी. भारत की सीनियर टीम को इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट से हरा दिया लेकिन उसी दिन भारत की युवा टीम ने इंग्लैंड में बड़ी जीत दर्ज की. आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली युवा टीम में वैभव सूर्यवंशी, खुद कप्तान और हरवंश सिंह जैसे प्रतिभावान खिलाड़ी शामिल हैं जो आगामी सीरीज में इंग्लैंड में अपनी छाप छोड़ने को बेताब हैं.
वैभव सूर्यवंशी ने 130 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए
भारत की ओर से वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे की जोड़ी ने पारी की शुरुआत की. हालांकि म्हात्रे एक रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान का विकेट जल्दी गंवाने के बाद भारतीय टीम को दूसरा झटका भी बहुत जल्दी लग गया. वैभव 13 गेंदों पर 17 रन बना सके. उन्होंने एक छक्का और दो चौके लगाए.वैभव ने छोटी पारी खेली लेकिन उन्होंने अपनी इस पारी में अपनी मौजूदगी का अहसास कराया. वैभव ने 130 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
इंडिया अंडर 19 टीम की ओर से नौवें नंबर पर उतरकर हरवंश पंगालिया ने 9 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 52 गेंदों पर 103 रन की तूफानी पारी खेली. हरवंश के अलावा कनिष्क चौहान ने 79 रन बनाए जबकि राहुल कुमार ने 73 रन की पारी खेली. आरएस अंब्रीश ने 72 रन बनाए जिसमें 4 छक्के और 6 चौके शामिल थे. भारत ने इस मैच में 9 गेंदबाजों से गेंदबाजी कराई.
इंडिया अंडर 19 बनाम इंग्लैंड अंडर 19 शेड्यूल
27 जून को पहला वनडे होव में होगा जबकि दूसरा वनडे मैच 30 जून को नॉर्थैम्पटन में खेला जाएगा. तीसरा वनडे मैच दो जुलाई नॉर्थैम्पटन में जबकि चौथा पांच जुलाई वॉर्सेस्टर वहीं सीरीज पांचवां और आखिरी वनडे 7 जुलाई को वार्सेस्टर में होगा. 12-जुलाई को पहला मल्टी डे मैच खेला जाएगा वहीं 20 जुलाई से दूसरा मल्टी डे मैच केम्सफोर्ड में खेला जाएगा.
23 जुलाई तक चलेगा इंडिया अंडर 19 टीम का इंग्लैंड दौरा
24 जून से इंडिया अंडर 19 टीम इंग्लैंड दौरे पर 23 जुलाई तक सीरीज खेलेगी. इस दौरे में 50 ओवर का अभ्यास मैच, उसके बाद 5 मैचों की यूथ वनडे सीरीज और इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ दो मल्टी डे मैच शामिल हैं. इस दौरे पर वैभव सूर्यवंशी से सबकों काफी उम्मीदें हैं. जो इस समय शानदार फॉर्म में हैं.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें