शोभायात्रा में नाबालिग की हत्या में दो भाई गिरफ्तार, यात्रा संयोजक पर भी केस – Bhopal News

शोभायात्रा में नाबालिग की हत्या में दो भाई गिरफ्तार, यात्रा संयोजक पर भी केस – Bhopal News


हनुमानगंज में 17 साल के नाबालिग युवराज वंशकार की हत्या के बाद फरार दो सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों की पहचान आयुष और पियूष के रूप में हुई। उम्र में आयुष बड़ा है। विवाद शोभा यात्रा में हुआ था। थाना प्रभारी अवधेश भदौरिया ने बताया कि दो

.

दोनों के पास धारदार हथियार कहां से आया। पुलिस पता लगा रही है। बता दें रविवार शाम शोभा यात्रा के दौरान युवाओं के दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। इसके बाद आरोपियों ने चाकू मारकर युवराज की हत्या कर दी थी।

यात्रा संयोजक और डीजे संचालक पर मामला दर्ज: शोभा यात्रा में तेज आवाज में डीजे बजाने पर पुलिस ने यात्रा संयोजक आदित्य रोमी और संचालक पर मप्र कोलाहल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।



Source link