Last Updated:
सागर जिले के देवरी चौधरी गांव में दलित युवक ओंकार अहिरवार की हत्या के बाद मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है. कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने सागर एसपी को तत्काल हट…और पढ़ें
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सागर हत्याकांड में पीड़ित परिवार से मिले.
हाइलाइट्स
- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात
- एसपी को हटाने की मांग, हत्या के बाद से तनावपूर्ण माहौल
- गांव में विरोध प्रदर्शन जारी, चार आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार
सागर. जिले के देवरी चौधरी गांव में जमीन विवाद को लेकर 28 वर्षीय दलित युवक ओंकार अहिरवार की हत्या कर दी गई. हमलावरों ने ट्रैक्टर से टक्कर मारने के बाद धारदार हथियारों से हमला किया. घटना के बाद परिवार ने शव का अंतिम संस्कार रोक दिया और चक्काजाम कर विरोध जताया. मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर प्रशासन और पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए. पटवारी ने सागर एसपी को हटाने की मांग की और कहा कि दलितों के खिलाफ अत्याचार पर सरकार चुप है. ओंकार अहिरवार के छोटे-छोटे 2 बच्चे भी हैं.
जीतू पटवारी ने कहा- हमारी सरकार होती तो…
ओंकार की मां आज भी बेटे की बात याद कर रो पड़ती हैं- “बेटा कहता था मम्मी अब अच्छे दिन आएंगे… लेकिन वो दिन तो देख ही नहीं सका.” यह वाक्य न केवल उसकी मां के दिल का दर्द बयां करता है, बल्कि एक पूरे वर्ग के साथ होते अन्याय का आईना भी है. इस हत्याकांड के बाद सियासत भी गर्मा गई. मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पीड़ित परिवार से मिलने गांव पहुंचे. उन्होंने सागर एसपी को हटाने की मांग करते हुए कहा, “अगर समय पर पुलिस कार्रवाई करती, तो ओंकार आज जीवित होता.” उन्होंने कहा कि हमारी सरकार होती तो ऐसे एसपी को तुरंत सस्पेंड कर दिया जाता. उन्होंने कहा कि सरकार कैसी है? पीड़ित परिवार ने 10 हजार रुपए दिए तो एक बार रिपोर्ट हो गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई.
कम से कम एक बार इनकी बात तो सुन लीजिए साहब, कितना दर्द है
पटवारी ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए कलेक्टर से भी फोन पर बात की और कहा, “कम से कम एक बार इनकी बात तो सुन लीजिए साहब. कितना दर्द है इनकी आंखों में.” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राजस्व विभाग की नपती में गड़बड़ी और पुलिस की निष्क्रियता ने मिलकर एक निर्दोष की जान ले ली. गांव में लगातार तनाव बना हुआ है. घटना के बाद परिवार ने विरोधस्वरूप शव को भोपाल ले जाने की चेतावनी दी थी. बाद में पुलिस और प्रशासन की मध्यस्थता के बाद देर शाम अंतिम संस्कार किया गया. फिलहाल पुलिस ने 5 नामजद आरोपियों में से 4 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें