स्थायी नियुक्ति, 1 जुलाई से जॉइनिंग समेत 6 मांगें रखीं: अतिथि शिक्षकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन – Mauganj News

स्थायी नियुक्ति, 1 जुलाई से जॉइनिंग समेत 6 मांगें रखीं:  अतिथि शिक्षकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन – Mauganj News


मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों ने बुधवार शाम कलेक्टर कार्यालय मऊगंज में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बताया कि वे 17 वर्षों से सेवा दे रहे हैं।

.

शिक्षकों ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणाओं को लागू करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में मनोज तिवारी, आनंद प्रताप सिंह बघेल, विवेक पाण्डेय, मदनलाल कुशवाहा, अब्दुल मजीद समेत कई अतिथि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।

ये हैं प्रमुख मांगें

  1. अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति 1 जुलाई से सुनिश्चित की जाए।
  2. पात्रता व चयन परीक्षा पास कर चुके शिक्षकों को नियमित किया जाए।
  3. माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा में 20 बोनस अंक के साथ 50 प्रतिशत आरक्षण में समायोजन हो।
  4. 12 माह की सेवा अवधि, आकस्मिक व मातृत्व अवकाश की सुविधा दी जाए।
  5. ट्रांसफर-प्रमोशन से बाहर हुए अतिथि शिक्षकों को रिक्त पदों पर प्राथमिकता से समायोजित किया जाए।
  6. “गुरुजी” योजना की तरह पात्रता परीक्षा लेकर स्थायी नियुक्ति की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में शामिल रहे।



Source link