2 शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत को नहीं, इस खिलाड़ी को मिला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड

2 शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत को नहीं, इस खिलाड़ी को मिला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड


Last Updated:

भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने हेडिंग्ले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़े थे. बावजूद इसके इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. डकेट ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार 149 रन बनाए. भा…और पढ़ें

बेन डकेट को मिला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम पहली पारी में बढ़त के बावजूद हेडिंग्ले टेस्ट मैच 5 विकेट से हार गई. टीम इंडिया को शर्मनाक हार झेलने पर मजबूर करने में इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट का अहम रोल रहा जिन्होंने दूसरी पारी में 149 रन बनाकर अपनी टीम की जीत की नींव रखी. डकेट ने साथी ओपनर जैक क्राउली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 188 रन की साझेदारी की. उन्होंने मैदान के चारों और शॉट लगाए. डकेट को उनकी मैच विनिंग पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इंग्लैंड ने टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन भारत को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. भारत की ओर से ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शतक जड़े थे.

इंग्लैंड को पांचवें और अंतिम दिन जीत के लिए 350 रन चाहिए थे. उसके दोनों ओपनर बेन डकेट और क्राउली ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई जीत की नींव रखी. डकेट ने क्राउली के साथ शतकीय साझेदारी कर लगभग 76 साल पहले बना कीर्तिमान भी ध्वस्त कर दिया. इससे पहले, इस वेन्यू पर टेस्ट की चौथी पारी में 3 बार ओपनर्स ने शतकीय साझेदारी की थी. डकेट और क्राउली ने 1949 में 1949 में न्यूजीलैंड के वर्दुन स्कॉट और बर्ट सुटक्लिफ की चौथी पारी में पहले विकेट के लिए 112 रन के रिकॉर्ड तोड़ दिया.

क्या दूसरा टेस्ट खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? हेडिंग्ले में हार के बाद कप्तान शुभमन गिल ने दिया पहला बयान

बेन डकेट ने कुक को छोड़ा पीछे
बेन डकेट को इसलिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया क्योंकि उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में बड़ी पारी खेली. उनकी शानदार पारी के दम पर उनकी टीम को जीत मिली. जबकि ऋषभ पंत ने पहली पारी में 134 रन बनाए थे वहीं दूसरी पारी में 118 रन बनाए.पंत के उपर कोई दबाव नहीं था. अगर ये टेस्ट मैच भारत जीतता तो फिर पंत को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. साल 2010 के बाद टेस्‍ट मैच की चौथी पारी में शतक जमाने वाले बेन डकेट पहले ओपनर बने. इससे पहले एलिस्‍टर कुक ने मीरपुर में 2010 में बांग्‍लादेश के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की थी.

‘खुशी है कि दूसरी पारी में बुमराह को दोहराने नहीं दिया’
प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के बाद बेन डकेट ने कहा कहा कि जसप्रीत बुमराह का सामना करने का तरीका तलाशना अहम था. डकेट ने कहा, ‘वह विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं. और पहली पारी में उसने शानदार प्रदर्शन किया था. हमें खुशी है कि दूसरी पारी में उसे दोहराने नहीं दिया.’

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

2 शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत को नहीं, इस खिलाड़ी को मिला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड



Source link