32 करोड़ के सरकारी अस्पताल का बुरा हाल, जरा सी बारिश में खुली पोल

32 करोड़ के सरकारी अस्पताल का बुरा हाल, जरा सी बारिश में खुली पोल


Last Updated:

Burhanpur News: बुरहानपुर का सरकारी अस्पताल 32 करोड़ रुपये की लागत से बना है लेकिन जरा सी बरसात होते ही पानी कई वार्डों में जा घुसा. मरीजों और तीमारदारों को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बुरहानपुर. सरकारी अस्पताल मतलब सरकार की ओर से ज्यादातर सुविधाएं यहां पर निशुल्क मिलती हैं, इसलिए लोग इसका लाभ उठाने के लिए यहां पर भर्ती होते हैं. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर का सरकारी अस्पताल 32 करोड़ रुपये की लागत से बना हुआ है लेकिन इस बार बरसात का पानी अस्पताल के वार्डों में घुस गया है. इस वजह से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अभी हाल-फिलहाल में हुई हल्की बारिश के बाद ही जिला अस्पताल के फिजियोथेरेपी वार्ड, प्लास्टर वार्ड ,बच्चों के प्लास्टर वार्ड सहित जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के वार्ड में पानी घुस गया.

फिजियोथेरेपी कराने आए मरीजों की तो फिजियोथेरेपी भी नहीं हो पा रही है, तो कुछ मशीनें भी पानी में डूब गईं, जिस कारण मरीजों को काफी दिक्कतें हो रही हैं लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं. इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. आप खुद तस्वीरों में देखिए कि क्या हालात बने हुए हैं. आने-जाने में भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मशीनों में घुस गया बरसात का पानी
लोकल 18 की टीम ने जब जिला अस्पताल में थेरेपी कराने आए मरीज विट्ठल खोसे से बात की, तो उन्होंने बताया कि यहां पर बरसात का पानी वार्ड में घुस रहा है. इस वजह से सभी को परेशानी हो रही है. हम 6 महीने से यहां पर थेरेपी करवाने के लिए आ रहे थे लेकिन बरसात का पानी मशीनों में भी घुस गया है, जिस कारण हमारी थेरेपी भी नहीं हो पाई. यहां आसपास के ऐसे और कई वार्ड हैं, जहां पानी घुस गया है. कुछ प्लम्बर और कुछ कर्मचारियों की लापरवाही के कारण भी नलों का पानी यहां पर आ रहा है.

पानी की समस्या से जल्द मिलेगा छुटकारा
लोकल 18 की टीम ने जब जिला अस्पताल के प्रबंधक धीरज चौहान से बात की, तो उन्होंने कहा कि अस्पताल में पानी की समस्या सामने आई है. इसे दिखाते हैं. जल्द इसका निराकरण किया जाएगा.

homemadhya-pradesh

32 करोड़ के सरकारी अस्पताल का बुरा हाल, जरा सी बारिश में खुली पोल



Source link