6 महीने पहले मैदान पर की लड़ाई, कोहली से भिड़ने वाला क्रिकेटर बोला- वह मेरे आदर्श हैं…

6 महीने पहले मैदान पर की लड़ाई, कोहली से भिड़ने वाला क्रिकेटर बोला- वह मेरे आदर्श हैं…


Last Updated:

ऑस्ट्रेलिया के सैम कोंस्टास (Sam Konstas) और विराट कोहली (Virat KOhli) के बीच 6 महीने पहले एमसीजी में बॉक्सिंग डे टेस्ट में भिड़ंत हुई थी. उसी सैम ने विराट को अपना आदर्श बताया है.

कोहली से भिड़ने वाले क्रिकेटर ने अब उन्हें आदर्श बताया है.

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के सैम कोंस्टास (Sam Konstas) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच पिछले साल एमसीजी में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान गरमागरम बहस हुई थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के उभरते युवा ओपनर के मन में अभी भी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के लिए इज्जत है. उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मैं उन्हें देखते हुए बड़ा हुआ हूं. वह मेरे आदर्श हैं.

सैम ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कहा, “मुझे लगता है कि उनकी कलाई अविश्वसनीय हैं. जिस तरह से वह लेग साइड को एक्सेस करते हैं. मैं उन्हें खेलते हुए देख बड़ा हुआ हूं. वह मेरे आदर्श हैं.’ लड़ाई की घटना को याद करते हुए सैम ने कहा, “मुझे लगता है कि भावनाएं हम दोनों पर हावी हो गई थीं. मुझे ठीक से एहसास नहीं हुआ था. मैं अपने दस्ताने सही कर रहा था. फिर वहां कोहली ने मुझे धक्का दिया था. हालांकि, क्रिकेट में ये सब होता रहता है.” कोहली को उनके विवादास्पद धक्के के लिए 20% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया था.

कोंस्टास ने आगे चेतश्वर पुजारा की भी तारीफ की उन्होंने कहा, “2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में भारत की बैक-टू-बैक टेस्ट सीरीज जीत में पुजारा की भूमिका थी. 2018-19 सीरीज में पुजारा के प्रदर्शन विशेष रूप से एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में शतक भारत की सफलता के लिए महत्वपूर्ण थे.”

कोंस्टास ने ऑस्ट्रेलियाई महान स्टीव स्मिथ की भी प्रशंसा करते हैं और कहा कि वह वेस्टइंडीज दौरे पर उनके साथ बल्लेबाजी करने के लिए उत्सुक हैं, जो 25 जून से शुरू हो रही है. स्टीव स्मिथ पर उन्होंने कहा, “वह मेरी राय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हैं और मैं आने वाले दिनों में उनके साथ बल्लेबाजी करने के लिए उत्सुक हूं.”

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

6 महीने पहले कोहली से भिड़ने वाला क्रिकेटर बोला- वह मेरे आदर्श हैं…



Source link