NH‑45 डिंडौरी पर दस्तावेज जांच, 12 वाहनों पर हुई कार्रवाई: स्थानीय लोग बोले- आए दिन ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग से हैं परेशान – Dindori News

NH‑45 डिंडौरी पर दस्तावेज जांच, 12 वाहनों पर हुई कार्रवाई:  स्थानीय लोग बोले- आए दिन ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग से हैं परेशान – Dindori News


डिंडौरी में जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे 45 पर टांकी नाला के पास ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों की चेकिंग शुरू की। बुधवार सुबह 10 बजे चेकिंग के दौरान सड़क के दोनों तरफ ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

.

पुलिस वाहनों को रोककर ड्राइवरों के दस्तावेजों की जांच कर रही है। जांच में सामने आया कि कई ड्राइवरों के पास वाहन के जरूरी दस्तावेज नहीं हैं। न ही उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस है। कई लोग हेलमेट भी नहीं पहन रहे हैं। वाहनों का बीमा और प्रदूषण कार्ड भी नहीं मिला।

ट्रैफिक नियमों का पालन करने की दी नसीहत

यातायात पुलिस एएसआई रामरूप विश्वकर्मा ने बताया कि वाहन चालकों को कई बार ट्रैफिक नियमों का पालन करने की नसीहत दी जा चुकी है। फिर भी जिला मुख्यालय आते समय लोग न तो हेलमेट लगा रहे हैं और न ही जरूरी दस्तावेज रख कर चल रहे हैं।

चेकिंग के दौरान सड़क के दोनों तरफ ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

लोग बोले- हर दिन चेंकिंग से होती है परेशानी

रोजाना काम के लिए आने वाले लोगों ने बताया कि उन्हें प्रतिदिन जिला मुख्यालय आना पड़ता है। आए दिन ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग से वे परेशान हैं। पुलिस ने अब तक 12 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है और चेकिंग अभियान जारी है।



Source link