VIDEO: ये कौन है.. विराट के पीछे हाथ धोकर पड़े संजय मांजरेकर, इग्नोर कर खड़ा किया नया बखेड़ा

VIDEO: ये कौन है.. विराट के पीछे हाथ धोकर पड़े संजय मांजरेकर, इग्नोर कर खड़ा किया नया बखेड़ा


India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट खत्म हो चुका है. इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में 5 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर खूब चर्चा में रहे. मांजरेकर विराट कोहली के पीछे हाथ धोकर पड़ चुके हैं. जिसके चलते उन्हें ट्रोल भी किया गया. उनकी विराट को लेकर बयान के चर्चे खत्म नहीं हुए थे कि इस बार नया बखेड़ा खड़ा हो चुका है. 

शुभमन गिल से की ऐसी तुलना

मांजरेकर ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान शुभमन गिल के जोशीले जश्न से तुलना करते हुए विराट कोहली का नाम नहीं लिया. विराट आउट होने के बाद अपने जोशीले जश्न के लिए जाने जाते हैं और गिल की हरकतों ने कई लोगों को स्टार बल्लेबाज की याद दिला दी. ये नजारा सिराज की गेंद पर रूट के विकेट के बाद देखने को मिला. जिसके बाद कमेंट्री बॉक्स में मांजरेकर की बातें सुनकर हर कोई हैरान रह गया. नवजोत सिंह सिद्दू भी हंसते दिखे. कमेंट्री बॉक्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. 

‘ये कौन है…’

संजय मांजरेकर ने कमेंट्री बॉक्स में गिल का जश्न देखने के बाद कहा,  ‘यह कौन है शुभमन गिल या कोई और? जब वह बल्लेबाजी करता है, तो वह बहुत शांत और संयमित लगता है-एक पूरी तरह से अलग व्यक्तित्व. कप्तान गिल, हम पहली बार इस तरह का जश्न देख रहे हैं. उसका जश्न… इसने मुझे किसी की याद दिला दी, लेकिन मैं इसे पहचानने में संघर्ष कर रहा हूं. एमएस धोनी ने कभी भी मिड-ऑन से इस तरह जश्न नहीं मनाया, और यह निश्चित रूप से रोहित शर्मा की शैली नहीं है. नंबर 4 बल्लेबाज हो सकता है… मेरा तीसरा अनुमान अजीत वाडेकर होगा.’ 

ये भी पढ़ें… 4 बल्लेबाज, 5 शतक और 835 रन… 100 साल भी नहीं हटेगा ये ‘कलंक’! 97 साल तक तड़पी ऑस्ट्रेलिया

हंस पड़े नवजोत सिंह सिद्दू

इस टिप्पणी ने उनके साथी कमेंटेटर वरुण आरोन और नवजोत सिंह सिद्दू हंसते दिखे. दोनों का सीधा जवाब विराट कोहली था और शुभमन गिल भी कोहली के अंदाज में ही दिखे थे. पिछली बार भी मांजरेकर ने कोहली की वीकनेस पर निशाना साधा था, हालांकि उन्होंने विराट का नाम नहीं लिया था बल्कि वीकनेस पर कटाक्ष किया था. जिसके बाद फैंस नाराज दिखे थे. इस बार भी मांजरेकर विराट फैंस के रिमांड पर चढ़ चुके हैं.





Source link