अशोकनगर में एक घंटे झमाझम बारिश: तापमान गिरकर 32 डिग्री पहुंचा, फसल बुआई के लिए बन रहा अनुकूल माहौल – Ashoknagar News

अशोकनगर में एक घंटे झमाझम बारिश:  तापमान गिरकर 32 डिग्री पहुंचा, फसल बुआई के लिए बन रहा अनुकूल माहौल – Ashoknagar News


अशोकनगर शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार शाम करीब 5 बजे से झमाझम बारिश हुई। यह बारिश एक घंटे से अधिक समय तक जारी रही, जिससे लोगों को उमस और गर्म हवाओं से राहत मिली।

.

बीते दो दिन से जिले में बारिश पूरी तरह थमी हुई थी। दिन में तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण तापमान लगातार बढ़ रहा था। गुरुवार को भी सुबह से बादलों और धूप के बीच आंख-मिचौली चलती रही, लेकिन दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और शाम होते ही आसमान से पानी बरसने लगा।

बारिश से गिरा तापमान तेज बारिश के बाद शहर का अधिकतम तापमान गिरकर 32 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। लोगों ने राहत की सांस ली। शहर के साथ-साथ कई ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश हुई, हालांकि कुछ जगहों पर रुक-रुककर हल्की फुहारें ही दर्ज की गईं।

बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

फसलों के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन सकती हैं स्थानीय किसानों और नागरिकों का मानना है कि इस बारिश से खेतों में नमी बढ़ेगी और खरीफ फसलों की बुआई के लिए अच्छा माहौल बनेगा। मौसम विभाग ने भी अगले कुछ दिनों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।



Source link