इंदौर में गुरुवार को फिर दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। ये दोनों मरीज इंदौर के रहने वाले हैं। इनके सहित बीते तीन दिनों में 10 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इन नए मामलों को मिलाकर इस साल 169 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 161 इंदौर के ह
.
नए मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है। साथ ही, उनके संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लिए जाएंगे। मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भोपाल लैब भेजे जाएंगे। सीएमएचओ डॉ. माधव हसानी ने बताया कि जो नए मरीज मिले हैं, उनमें हल्के लक्षण हैं। सर्दी-खांसी के चलते इन्होंने जांच कराई थी, जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई। सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है और घबराने जैसी कोई बात नहीं है।
इंदौर में अब तक तीन महिलाओं की कोरोना से मौत हो चुकी है। इनमें से एक महिला इंदौर, एक खरगोन और एक रतलाम की रहने वाली थी। सभी को अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं।
इन दो सरकारी अस्पतालों में हो रही जांच
सरकारी स्तर पर एमवाय अस्पताल और एमआरटीबी अस्पताल में कोरोना की जांच की जा रही है। जिन लोगों को सर्दी-खांसी जैसे लक्षण हैं, वे यहां आरटी-पीसीआर जांच करवा सकते हैं।