देवास की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजनी जेम्स बैक ने गुरुवार को खातेगांव सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठक भी ली।
.
अनमोल पोर्टल पर एएनसी पंजीयन की स्थिति खराब मिलने पर 5 एएनएम को कारण बताओ नोटिस दिया गया। आयुष्मान कार्ड बनाने में कमी के लिए 8 सीएचओ को नोटिस जारी किया गया। कार्य में सुधार न होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
सीएमएचओ ने टीबी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा की। टीकाकरण लक्ष्य पूरा न करने वाले उप स्वास्थ्य केंद्रों के कर्मचारियों पर कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने सभी राष्ट्रीय योजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। दवाओं की उपलब्धता और संवेदनशील स्वास्थ्य सेवाओं पर जोर दिया।
सड़क दुर्घटना और आपदा प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य के लिए सीबीएमओ डॉ. तुषार गुप्ता और अस्पताल स्टाफ की सराहना की गई। बैठक में डीआईओ डॉ. सुनील तिवारी, डीसीएम ओमप्रकाश मालवीय समेत 31 एसएचओ, 17 एएनएम और 6 सेक्टर सुपरवाइजर उपस्थित थे।