Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है. भले ही भारत को पहले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी, लेकिन लीड्स में खेले गए सीरीज के इस मैच की दोनों पारियों में ताबड़तोड़ शतक जड़कर ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया. उन्होंने पहली पारी में उन्होंने 134 रन बनाए और दूसरी पारी में 118 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड भी नाम किए. इस सीरीज में वह और भी कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं, जिनमें सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ का भी एक रिकॉर्ड है, जिसे तोड़ने के पंत बेहद करीब हैं.
घातक फॉर्म में ऋषभ पंत
हेडिंग्ले में खेले गए भारत-इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट में ऋषभ पंत का बल्ला जमकर बोला. उनकी अपनी शानदार फॉर्म का परिचय देते हुए दोनों पारियों में शतक ठोक दिए और भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड में यह करिश्मा करने वाले पहले बल्लेबाज भी बने. इसके अलावा वह टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में एक ही मैच में दो शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज बने. उनसे पहले यह उपलब्धि जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर ने हासिल की थी.
पंत के निशाने पर ये रिकॉर्ड
दरअसल, ऋषभ पंत के निशाने पर इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने का मौका है. राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर 7-7 शतक लगाकर इस लिस्ट में संयुक्त रूप से नंबर-1 पर कायम हैं. पंत बचे चार टेस्ट मैचों में 3 शतक ठोकने में कामयाब रहे तो वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. पंत के नाम अभी 5 शतक दर्ज हैं. वह भारतीय लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. दूसरे नंबर पर 6 शतक लगाकर मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय
राहुल द्रविड़ – 7
सचिन तेंदुलकर – 7
मोहम्मद अजहरुद्दीन – 6
ऋषभ पंत – 5
दिलीप वेंगसरकर – 5
बढ़त लेकर जो रूट टॉप पर
भारत-इंग्लैंड टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज जो रूट हैं. वह सबसे ज्यादा 10 शतक के साथ टॉप पर हैं. उनके बाद राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर का नाम आता है. इंग्लैंड के पूर्व ओपनर बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने भी 6 शतक लगाए और लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं.