खरीदारी के दौरान मिला 100 रुपए का नकली नोट: शाजापुर में युवक ने कोतवाली पुलिस को जानकारी, टीआई बोले- मामले की जांच जारी – shajapur (MP) News

खरीदारी के दौरान मिला 100 रुपए का नकली नोट:  शाजापुर में युवक ने कोतवाली पुलिस को जानकारी, टीआई बोले- मामले की जांच जारी – shajapur (MP) News



शाजापुर के स्थानीय निवासी योगेश मालवीय को बाजार से खरीदारी के दौरान नकली नोट मिला। वे बुधवार को बाजार से सामान खरीदने गए थे। रात में जब उन्होंने घर पर पैसों की गिनती की, तो एक नोट संदिग्ध लगा। जांच में यह नोट नकली निकला।

.

योगेश ने बताया कि कुछ दिन पहले भी मुझे एक नकली नोट मिला था। तब मैंने इस ओर ध्यान नहीं दिया। लेकिन दोबारा नकली नोट मिलने पर आज गुरुवार को कोतवाली पुलिस में मौखिक शिकायत दर्ज कराई।

योगेश को यह नहीं पता कि बाजार में किस दुकान से उन्हें यह नकली नोट मिला।

योगेश ने प्रशासन से इस तरह के नकली नोटों के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की है। कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने कहा कि युवकों ने 100 रुपए का नकली नोट दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।



Source link