धरनावदा पुलिस ने स्मैक तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 23.42 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी बाजार कीमत करीब 2.30 लाख रुपए है। पुलिस ने तस्करी में उपयोग की जा रही मोटरसाइकिल सहित कुल 3.30 लाख रुपए का माल जब्त किया है
.
एसपी अंकित सोनी के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत एएसपी मान सिंह ठाकुर और एसडीओपी दीपा डोडवे के मार्गदर्शन में धरनावदा पुलिस को यह सफलता मिली।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोरा गांव की पुलिया और रेलवे ट्रैक के बीच एक व्यक्ति बिना नंबर की बाइक से स्मैक बेचने की फिराक में खड़ा है। टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ा।
देवेन्द्र मीना के पास से बरामद हुई स्मैक आरोपी ने अपना नाम देवेन्द्र पुत्र रामदयाल मीना (35 वर्ष), निवासी ग्राम पौरूखेड़ी, थाना धरनावदा बताया। उसकी तलाशी में 23.42 ग्राम अवैध स्मैक मिली। पुलिस ने मौके से बाइक भी जब्त की, जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपए बताई गई है।
पुराना अपराधी, NDPS सहित कई केस दर्ज पुलिस के मुताबिक, देवेन्द्र मीना का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उस पर NDPS एक्ट के अलावा जुआ और आबकारी एक्ट के तहत तीन अन्य प्रकरण धरनावदा थाने में दर्ज हैं। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और स्मैक की आपूर्ति से जुड़े अन्य स्रोतों की जांच की जा रही है।