नई दिल्ली. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने 25 जून से 20 जुलाई, 2025 तक अपने पैन इंडिया मानसून सर्विस कैंप की शुरुआत की है. यह कैंप भारत के सभी ऑथराइ्जड हुंडई वर्कशॉप्स में आयोजित किया जाएगा. इस पहल का उद्देश्य बारिश के मौसम में गाड़ी की परफॉर्मेंस और सेफ्टी को बढ़ाना है. इसमें हुंडई ग्राहकों के लिए स्पेशल बेनेफिट, स्पेशल डिस्काउंट और 70-पॉइंट व्हीकल हेल्थ चेक-अप शामिल है.
मानसून कैंप का उद्देश्य प्रिवेंटिव मेंटेनेंस के प्रति अवेयरनेस बढ़ाना और यह एंश्योर करना है कि वाहन इस मौसम की स्थिति में भी बेहतरीन स्थिति में रहें. व्हीकल हेल्थ चेक-अप में ब्रेक, लाइटिंग, टायर, वाइपर, बैटरी, इलेक्ट्रिकल्स और अंडरबॉडी कंपोनेंट्स जैसी महत्वपूर्ण सिस्टम की जांच शामिल है, जो सुरक्षित मानसून ड्राइविंग के लिए आवश्यक हैं.
कंपनी ने क्या कहा?
HMIL के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी, तरुण गर्ग ने कहा, “HMIL में, हम विचारशील और सक्रिय ग्राहक सेवा के माध्यम से बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मानसून सर्विस कैंप का उद्देश्य ग्राहकों को पूरी तरह से मानसिक शांति प्रदान करना है, ताकि उनके वाहन बारिश के मौसम के लिए तैयार रहें. हम सभी हुंडई मालिकों से इस पहल का लाभ उठाने और इस बारिश के मौसम में सुरक्षित और निश्चिंत ड्राइव करने का आग्रह करते हैं.”
ब्रेक पैड, क्लच और सस्पेंशन कंपोनेंट्स जैसे वियर-एंड-टीयर पार्ट्स पर 10% छूट.
हेडलैंप, टेल लैंप, इंडिकेटर्स, बल्ब और वाइपर ब्लेड जैसे आवश्यक कंपोनेंट्स पर 10% छूट.
काउल पैनल की सफाई और सनरूफ लुब्रिकेशन के लिए श्रम शुल्क पर 10% छूट.
नजदीकी सर्विस सेंटर पर जाएं
हुंडई मालिक अब अपने नजदीकी सर्विस सेंटर पर जाकर इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं और इस मानसून सीजन में सुरक्षित, सुगम और निश्चिंत ड्राइव का आनंद ले सकते हैं.