छतरपुर में करंट लगने से किसान की मौत: भैंसों के लिए पानी भरने खेत गए थे; खंभे पर लगे तार की चपेट में आए – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में करंट लगने से किसान की मौत:  भैंसों के लिए पानी भरने खेत गए थे; खंभे पर लगे तार की चपेट में आए – Chhatarpur (MP) News


पत्नी को जमीन पर पड़े मिले भगीरथ पाल(35)। 

छतरपुर के टटम गांव में करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। घटना महराजपुर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को हुई। परिजन उन्हें तुरंत प्राइवेट गाड़ी से महराजपुर अस्पताल ले गए। वहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हे

.

घटना के समय भगीरथ पाल(35) अपने खेत पर भैंसों के लिए होदी में पानी भरने गए थे। पंप चलाने के लिए बिजली के खंभे से तार लगाते समय वो करंट की चपेट में आ गए। देर रात तक जब वो घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश की। खेत पर उन्हें जमीन पर गिरा हुआ पाया गया।

भगीरथ की दो बेटियां और एक बेटा है। उनके भाई श्यामसुंदर ने घटना की पुष्टि की है। थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह किया जाएगा।



Source link