छतरपुर में नाबालिग ने ब्लेड से अपना गला काटा: गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती; भाई बोला- जमीनी विवाद में चाचा ने मारा – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में नाबालिग ने ब्लेड से अपना गला काटा:  गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती; भाई बोला- जमीनी विवाद में चाचा ने मारा – Chhatarpur (MP) News


छतरपुर के मौराहा गांव में बुधवार रात एक 16 वर्षीय किशोर ने ब्लेड से अपना गला काट लिया। घायल किशोर को उसके बड़े भाई ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका ट्रॉमा वार्ड में इलाज चल रहा है।

.

जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मौराहा गांव निवासी सुनील (16) वर्तमान में सटई में किराए के मकान में अपने बड़े भाई अनिल के साथ रहता है। अनिल ने बताया कि दोनों भाई मजदूरी करते हैं।

बुधवार शाम को सुनील ने अपने दोस्त प्रमोद और बुटलर के सामने ब्लेड से अपना गला काट लिया। घायल अवस्था में गिरने के बाद दोस्त प्रमोद ने मजदूरी कर रहे अनिल को सूचना दी। इसके बाद सभी उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर गए, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

भाई बोला- जमीनी विवाद में चाचा ने मारा

अस्पताल में घायल सुनील ने बताया कि वह काफी परेशान था और जीना नहीं चाहता था। वहीं भाई अनिल ने बताया कि उनके चाचा देशराज अहिरवार से पिछले सात साल से जमीन का विवाद चल रहा है। इसी कारण दोनों भाई तीन साल पहले गांव छोड़कर सटई में रहने लगे थे। अनिल का आरोप है कि चाचा या उसके दोस्तों ने उसके भाई को मारा होगा।

भाई अनिल ने बताया कि उनके पिता धनीराम शराब के आदी हैं और उन्होंने अपनी सारी जमीन बेच दी है। वहीं मां की पहले ही बीमारी से माैत हो चुकी है।

सिविल लाइन TI बाल्मीकि चौबे ने बताया

घायल का इलाज अस्पताल में जारी है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

QuoteImage



Source link