छिंदवाड़ा जिले सहित प्रदेशभर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर भर्ती शुरू हो गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग की ग्रामीण परियोजना में यह भर्ती की जा रही है। विभाग के भोपाल स्थित संचालनालय के 19 जून के आदेश के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू की
.
मध्यप्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 19,500 पदों पर भर्ती की जा रही है। इनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 2,027 और सहायिका के 17,477 पद शामिल हैं। वहीं छिंदवाड़ा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 53 और सहायिका के 341 पद शामिल हैं।
मेरिट के आधार पर होगा चयन
परियोजना अधिकारी ने बताया कि जिले की बाल विकास परियोजनाओं में कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन एमपी ऑनलाइन के चयन पोर्टल पर किए जा सकते हैं। इन पदों के लिए केवल उसी गांव की स्थायी निवासी महिलाएं आवेदन कर सकती हैं, जहां पद खाली है। चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। आवेदन की अंतिम तारीख 4 जुलाई है। आवेदन में बदलाव 7 जुलाई तक किया जा सकता है।