डिंडोरी में 118 जल दूतों को प्रशिक्षण: बारिश के पानी के संरक्षण को लेकर सोखता पिट बनाने की जानकारी दी – Dindori News

डिंडोरी में 118 जल दूतों को प्रशिक्षण:  बारिश के पानी के संरक्षण को लेकर सोखता पिट बनाने की जानकारी दी – Dindori News



जल दूत को सम्मानित करते हुए जनपद सीईओ और एसिस्टेंट इंजीनियर।

डिंडोरी जनपद पंचायत सभाकक्ष में गुरुवार को 118 जल दूतों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनपद सीईओ प्रमोद ओझा, असिस्टेंट इंजीनियर ब्रिजेंद्र सारीवाण, एपीओ भोजराज, नरेंद्र करचाम और योगेश ने प्रशिक्षण दिया।

.

जल दूतों को जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बनी संरचनाओं का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। उन्हें ग्रामीणों के साथ बैठक कर जल संरचनाओं के रख-रखाव पर चर्चा करने को कहा गया। साथ ही जल संरक्षण का महत्व समझाने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

प्रशिक्षण में जल दूतों को बारिश के पानी के संरक्षण के लिए सोखता पिट बनाने की जानकारी दी गई। उन्हें पर्यावरण और स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाने को कहा गया। जल संरचनाओं से रोजगार और आर्थिक लाभ की संभावनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए।

असिस्टेंट इंजीनियर ने जल संरचनाओं पर संरक्षण की विधियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जल दूतों को सम्मानित करने की घोषणा की गई।



Source link