अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर 26 जून को शाजापुर में एक विशेष जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन और सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग की पहल पर आयोजित इस रैली की शुरुआत उत्कृष्ट विद्यालय से हुई।
.
रैली में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। बच्चों ने नशा विरोधी संदेशों वाली तख्तियां लेकर नगरवासियों को जागरूक किया। यह रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए प्रमुख चौक तक पहुंची।
आजाद चौक पर कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों को प्रस्तुत किया। नाटक में दिखाया गया कि नशा किस तरह व्यक्ति, परिवार और समाज को प्रभावित करता है। इस दौरान लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षक मौजूद रहे। सभी ने मिलकर नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया।