भोपाल गायत्री शक्तिपीठ में गुरुवार को 1 जून से जारी राज्य स्तरीय नशा मुक्ति कार्यक्रम का समापन हो गया। इस दौरान गायत्री परिवार के प्रांतीय प्रतिनिधि रमेश नागर ने बताया कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय विभाग के साथ मिलकर गायत्री परिवार इस अभियान को संयु
.
कार्यक्रम में गायत्री परिवार समेत कई संस्थाओं को सम्मानित किया गया।
नशे को दान के रूप में छोड़ने का संकल्प
रमेश नागर ने बताया कि गायत्री परिवार के हर आयोजन में व्यसन को दान रूप में त्यागने का संकल्प दिलाया जाता है और ‘आओ गढ़ें, संस्कारवान पीढ़ी जैसे अभियानों के माध्यम से बचपन से ही नशे से दूर रहने की शिक्षा दी जाती है।

कार्यक्रम के अंत में नशा मुक्त मध्यप्रदेश की जागरूकता की शपथ दिलाई गई।
नशा मुक्ति क्षेत्र में काम करने वालों को सम्मान
कार्यक्रम में विभागीय मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने गायत्री परिवार के साथ-साथ ब्रह्माकुमारी संस्थान और अन्य संगठनों को भी सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसी संस्थाओं के सहयोग से मध्यप्रदेश नशा मुक्त राज्य बन सकता है। इस अवसर पर गायत्री परिवार के जिला संयोजक श्याम शर्मा, उप संयोजक घनश्याम पाटीदार, युवा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. दयानंद समेले सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।