पंत क्रिकेट का वो ककहरा लिख रहे हैं, जो किताब में पहले कभी था ही नहीं, ऋषभ का दीवाना हुआ दिग्गज

पंत क्रिकेट का वो ककहरा लिख रहे हैं, जो किताब में पहले कभी था ही नहीं, ऋषभ का दीवाना हुआ दिग्गज


Last Updated:

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाकर दुनिया को अपना दीवाना बना दिया है. ऐसे ही एक दीवाने ग्रेग चैपल भी हैं, जिनका कहना है कि पंत क्रिकेट का नया ककहरा लिख रहे हैं.

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाए.

मुंबई. ऋषभ क्रिकेट का नया ककहरा लिख रहे हैं. ऐसा ककहरा जो इस खेल के मैनुअल में कभी था ही नहीं.  यह मानना है कि भारत के कोच रह चुके ग्रेग चैपल का. चैपल ने ऋषभ पंत के इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने के बाद कहा कि यह खिलाड़ी एक बैटर के तौर पर खेल को नया रूप दे रहा है. पंत ने पहले टेस्ट में 134 (178 गेंद) और 118 रन (140 गेंद) की पारियां खेली थीं. उन्होंने इस दौरान कई रिकॉर्ड भी बनाए. हालांकि, भारत यह मैच हार गया था.

ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल ने बुधवार को कहा कि भारत के टेस्ट उप कप्तान पंत ऐसे शॉट खेल रहे हैं जो ‘एमसीसी प्लेइंग मैनुअल’ में भी नहीं हैं. उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘जब मैंने पहली बार उसे देखा तो उसने मुझे एडम गिलक्रिस्ट की याद दिला दी. बेशक वह एक अलग तरह का खिलाड़ी है. जब एक विकेटकीपर उस स्तर पर बैटिंग करता है और तेजी से रन बनाता है तो यह टीम के लिए बड़ा अंतर पैदा कर सकता है.’

34 अरब की टी20 लीग के लिए भारत से टकराएगा ऑस्ट्रेलिया, BCCI ने साथ के लिए इंग्लैंड से मिलाया हाथ

पंत के शॉट एमसीसी की नियमावली में नहीं
ग्रेग चैपल ने कहा, ‘खूबसूरती यह है कि ऋषभ बहुत तेजी से रन बनाता है जिससे आपको क्रिकेट मैच जीतने का समय मिल जाता है. उसका प्रदर्शन शानदार था. उसने जो शॉट खेले उनमें से कुछ एमसीसी की खेल नियमावली में नहीं थे. वह एक बैटर के रूप में खेल को नया रूप दे रहा है. आधुनिक तकनीक के साथ बल्ले बहुत अलग हैं और आप ऐसे शॉट खेल सकते हैं जो पुराने जमाने में संभव नहीं थे. उसे देखना रोमांचक है.’

कोई नहीं जानता कि पंत क्या करेंगे 
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा कि कोई कभी नहीं जान सकता कि पंत क्रिकेट के मैदान पर क्या कर सकता है. चैपल ने कहा, ‘आप कभी नहीं जानते कि पहली गेंद से उससे क्या उम्मीद की जाए. किसी भी स्तर पर वह तेज गेंदबाजों के लिए खिलाफ आगे बढ़कर या गिरते हुए रैंप शॉट खेल सकता है.’ चैपल ने कहा, ‘आप कभी नहीं जानते कि क्या उम्मीद करनी है. इससे विपक्षी टीम सतर्क रहती है. वह मैचविनर है (और उसने) उस मैच में लगभग अंतर पैदा कर दिया था.’

शुभमन की शुरुआत अच्छी रही 
ग्रेग चैपल ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘यह एक शानदार टेस्ट मैच था. हालांकि, रिजल्ट भारत के पक्ष में नहीं रहा, लेकिन उनके लिए बहुत सारी अच्छी चीजें थीं. शुभमन गिल ने कप्तान और खिलाड़ी के रूप में शानदार शुरुआत की. वे और बेहतर होते जाएंगे. अगर टीम ने अधिक कैच लिए होते और निचला क्रम थोड़ा बेहतर प्रदर्शन करता तो परिणाम बहुत अलग हो सकते थे.’

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

ऋषभ पंत क्रिकेट का वो ककहरा लिख रहे हैं, जो किताब में पहले कभी था ही नहीं…



Source link