बेटी के भागने का पिता ने लिया बदला: बेटी ने प्रेमी से की शादी तो समधन को भगा ले गया, 12 लोगों पर मारपीट केस दर्ज – alirajpur News

बेटी के भागने का पिता ने लिया बदला:  बेटी ने प्रेमी से की शादी तो समधन को भगा ले गया, 12 लोगों पर मारपीट केस दर्ज – alirajpur News


अलीराजपुर जिले के राजावट में एक शख्स अपनी बेटी की सास यानी समधन के साथ प्रेम संबंध में पड़ गया। दोनों पहले भी एक बार लापता हो गए थे। उस वक्त समाज ने 1.30 लाख रुपए का जुर्माना लगाकर मामला सुलझाया था।

.

8 दिन पहले समधन फिर से बिना बताए अपने समधी प्रताप थावलिया के पास गुजरात चली गई। प्रताप मजदूरी के लिए गुजरात में रहता है। बारिश के मौसम में बुवाई के लिए जब वह अलीराजपुर के इंदवन गांव आया, तो समधन के परिजनों ने उसका अपहरण कर लिया। उसे राजावट ले जाकर जमकर पीटा।

2 तस्वीरें देखिए…

घटना की सूचना मिलते ही हंड्रेड डायल और नानपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रताप को आरोपियों से छुड़ाया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ अपहरण और मारपीट का केस दर्ज किया है।

बेटी ने की भागकर शादी

मामले की शुरुआत तब हुई जब प्रताप की बेटी काली राजावट के एक युवक के साथ भागकर शादी कर ली। दोनों परिवारों ने बैठक कर मामला सुलझा लिया था। काली अपने सास-ससुर के साथ रह रही थी। प्रताप अक्सर बेटी से मिलने राजावट जाता था। इसी दौरान उसकी और समधन की नजदीकियां बढ़ीं। दोनों ने समाज और परिवार की परवाह किए बिना भागने का फैसला कर लिया।



Source link