बोलेरो से कर रहे थे तस्करी, दो तस्कर गिरफ्तार: 30 शीशी नशीली सिरप, 1.180 किलो गांजा और वाहन जब्त – Mauganj News

बोलेरो से कर रहे थे तस्करी, दो तस्कर गिरफ्तार:  30 शीशी नशीली सिरप, 1.180 किलो गांजा और वाहन जब्त – Mauganj News



मऊगंज जिले की हनुमना थाना पुलिस ने गुरुवार को दो तस्करों को बोलेरो समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मिर्जापुर से मध्य प्रदेश आ रहे बोलेरो वाहन (एमपी 17 जेडएन 4437) को हाईवे पर ट्रैफिक थाना के पास रोका। तलाशी में 30 शीशी नशीली कफ सिर

.

दो मोबाइल फोन, कोरेक्स और गांजा जब्त

पकड़े गए आरोपियों में नंदलाल जायसवाल उर्फ बब्बू, निवासी पहाड़ी करह, थाना शाहपुर और सूरज प्रकाश साकेत, निवासी सगरा खुर्द, वार्ड 06, थाना हनुमना शामिल हैं। पुलिस ने बोलेरो, दो मोबाइल फोन, कोरेक्स और गांजा जब्त किया है। सामान की कीमत लगभग 12.46 लाख रुपए है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है।



Source link