भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में दिखेंगे 5 नए नियम, गेंदबाजी में देरी की तो बैटिंग टीम को मिलेंगे 5 रन, स्टॉप क्लॉक से लेकर…

भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में दिखेंगे 5 नए नियम, गेंदबाजी में देरी की तो बैटिंग टीम को मिलेंगे 5 रन, स्टॉप क्लॉक से लेकर…


Last Updated:

ICC New Rules: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट में कुछ नए नियम दिखेंगे. इन नियमों के बाद यह मैच और दिलचस्प होगा.

भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में कुछ नए नियम दिखेंगे.

हाइलाइट्स

  • भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में दिखेंगे कुछ नए नियम.
  • आईसीसी ने लागू किए स्टॉप क्लॉक जैसे कई नियम.
  • पेनाल्टी समेत कई नियम खेल को बनाएंगे दिलचस्प.

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में कई नए नियम देखने को मिलेंगे. इनमें ‘स्टॉप क्लॉक’ से लेकर शॉर्ट रन से जुड़े नियम शामिल हैं. ये नियम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी 2025-27) के मौजूदा साइकल से लागू हो रहे हैं. नए नियमों के तहत अब ‘जानबूझकर’ शॉर्ट रन लेना बैटिंग टीम को भारी पड़ेगा. अगर ऐसा किया जाता है तो फील्डिंग करने वाली टीम को यह हक दिया जाएगा कि वह तय करे कि स्ट्राइक में दो में से कौन बैटर रहेगा.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने ये नियम काफी पहले तय कर लिए थे, लेकिन इसकी शुरुआत श्रीलंका बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट से हुई थी. नए नियमों एक नियम स्टॉप क्लॉक का है. इससे टेस्ट मैच में धीमे ओवर रेट की समस्या से निजात मिलेगी. फील्डिंग टीम को कोई ओवर पूरा होने के 60 सेकंड के भीतर अगला ओवर शुरू करना होगा. मैदान पर इलेक्ट्रॉनिक घड़ी दिखेगी जिस पर शून्य से 60 सेकंड तक काउंटिंग दिखेगी.

फील्डिंग टीम को 60 सेकंड के भीतर ओवर ना करने पर दो बार चेतावनी दी जाएगी. तीसरी बार ऐसी गलती करने पर बैटिंग टीम को पांच पेनल्टी रन दिए जाएंगे.  यह नियम हर 80 ओवर पूरा होने के बाद फिर से शुरू किया जाएगा. यानी अगर किसी फील्डिंग टीम ने पहले 80 ओवर में दो बार ऐसी गलती की है. इसके बाद वह 81वें ओवर में यह गलती दोहराती है तो इसे तीसरी नहीं, पहली गलती माना जाएगा.

क्रिकइंफो के मुताबिक आईसीसी ने गेंद पर सलाइवा (लार) के इस्तेमाल से जुड़े नियम में बदलाव किया है. पहले ऐसा करने पर गेंद को बदलना अनिवार्य था. अब गेंद बदलने का फैसला अंपायर करेगा. अगर उसे लगता है कि गेंद बदलने की जरूरत नहीं है तो वह ऐसा नहीं करेगा.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में लागू होगे नए नियम, आईसीसी का बड़ा फैसला



Source link