Last Updated:
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 2 जुलाई से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. खूंखार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की इंग्लैंड टीम में वापसी हुई है. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच …और पढ़ें
जोफ्रा आर्चर की 4 साल बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी .
हाइलाइट्स
- जोफ्रा आर्चर ने आखिरी बार 2021 में टेस्ट खेला था
- दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आर्चर चोट के बाद वापसी कर रहे हैं
- इंग्लैंड की टीम 2 जुलाई से भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलेगी
नई दिल्ली. इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. बर्मिंघन के एजबेस्टन मैदान पर 2 जुलाई से खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है. आर्चर 4 साल बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में लौटे हैं. वह इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट खेल चुके हैं.
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर.
भारत-इंग्लैंड टेस्ट शेड्यूल
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में 10 जुलाई से 14 जुलाई तक, चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में 23 जुलाई से 27 जुलाई तक आयोजित होगा. सीरीज का पांचवा और अंतिम टेस्ट मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त तक द ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें