Last Updated:
ईशा गुप्ता और हार्दिक पांड्या के बीच क्या रिश्ता था? इसका जवाब हाल ही में एक्ट्रेस ने दिया है. लेकिन क्या आप उस किस्से के बारे में जानते हैं… जब लिंकअप की खबरों के बीच एक्ट्रेस ने हार्दिक पांड्या की क्लास लगा दी थी.
<strong>नई दिल्ली.</strong> बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर चर्चाओं में रहती हैं. लेकिन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में वो हाल ही में भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या संग रिश्ते को लेकर सुर्खियों में आ गईं. एक इंटरव्यू में ईशा ने कहा कि उन्होंने और हार्दिक ने कुछ महीने एक-दूसरे से बात की थी, लेकिन उसे डेट नहीं कहेंगे क्योंकि एक पार्टनर बनने के लिए दोनों कंपटेबल नहीं थे. इस बयान के बाद ईशा की उस ‘क्लास’ को याद कर रहे हैं, जो ईशा ने क्रिकेटर की साल 2019 में लगाई थी. फाइल फोटो.

किस्सा साल 2019 का है. दरअसल, भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए थे. ये वो ही दौर था जब ईशा और हार्दिक दोनों के लिंकअप की खबरें सुर्खियों में थी. करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में उन्होंने साथी क्रिकेटर केएल राहुल के साथ शिरकत की थी. फाइल फोटो.

शो में हार्दिक के कुछ कमेंट्स लोगों को बेहद आपत्तिजनक और महिलाओं के लिए अपमानजनक था. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनका जमकर विरोध हुआ और यहां तक कि BCCI ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से सस्पेंड भी कर दिया. ईशा गुप्ता ने भी तब हार्दिक का साथ नहीं दिया था. बल्कि उन्हें कटघरे में खड़ा कर दिया था. फाइल फोटो.

मीडिया ने जब ईशा से हार्दिक के कॉन्ट्रोवर्शियल बयान पर सवाल किया, तो उन्होंने न सिर्फ खुद को उनसे अलग किया बल्कि बड़ी बेबाकी से हार्दिक की सोच की आलोचना भी की. ईशा ने कहा था, ‘पहली बात, किसने कहा वो मेरा दोस्त है?’ फाइल फोटो.

इसके बाद उन्होंने कहा, ‘औरतों को खुद को मर्दों से कंपेयर करने की कोई जरूरत नहीं. हम हर मामले में बेहतर हैं. कोई बुरा माने या ना माने पर मर्द बच्चे पैदा करके दिखाएं. हम हर महीने पांच दिन पीरियड्स झेलते हैं, फिर भी डांस करते हैं, ऑफिस जाते हैं, बच्चों को संभालते हैं. जब मर्द ये सब कर सकें, तब श्रेष्ठता की बात करें.’ फाइल फोटो.

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि हार्दिक और ईशा डेट कर रहे थे, वहीं कुछ में इसे बस ‘फ्लिंग’ बताया गया था. अब ईशा ने खुद इस पर सफाई दी है. उन्होंने कहा,’हां, कुछ समय तक हमारी बातचीत चल रही थी.लेकिन मैं इसे डेटिंग नहीं कहूंगी. हम ‘शायद कुछ हो जाए, शायद नहीं’ वाली स्टेज पर थे. इससे पहले ही बात खत्म हो गई. हम मुश्किल से एक-दो बार मिले थे. ये कोई सीरियस रिलेशनशिप नहीं था. फाइल फोटो.

जब उनसे पूछा गया कि क्या दोनों के बीच कुछ बनने की गुंजाइश थी, तो ईशा ने कहा, ‘हो सकता था, पर ऐसा हुआ नहीं. टाइमिंग और कंपैटिबिलिटी दोनों ही मैच नहीं हुई. न कोई झगड़ा हुआ, न कोई कड़वाहट. बस ये रिश्ता बनने से पहले ही खत्म हो गया.’ फाइल फोटो.