मुरैना जिले के लालौर रेलवे फाटक के पास बुधवार रात GT एक्सप्रेस ट्रेन पर अज्ञात बदमाशों ने पथराव कर दिया। इस वारदात में करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए, जिनमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। सिर में चोट लगने के कारण यात्री अरविंद सिंह राजपूत को जिला अस्प
.
दिल्ली से मुरैना लौट रहे यात्री अरविंद सिंह राजपूत ने बताया कि जैसे ही ट्रेन लालौर फाटक के पास पहुंची, कुछ अज्ञात लड़कों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। कुछ यात्रियों को चोटें आईं और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। कुछ यात्री घायल अवस्था में ही आगे की यात्रा पर रवाना हो गए। वहीं, अरविंद को सिर में चोट लगने पर ट्रेन से उतरना पड़ा।
घायल यात्री का इलाज करते हुए
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं यह पहली बार नहीं है जब ट्रेनों को निशाना बनाया गया हो। इससे पहले ग्वालियर में भी शताब्दी ट्रेन पर इसी तरह पत्थर फेंके गए थे। लगातार हो रही घटनाओं से यात्री डरे हुए हैं और रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
यात्री बोले- कानून का खौफ नहीं रहा घायल यात्री अरविंद सिंह ने कहा कि पत्थरबाज़ी के दौरान मेरे सिर में चोट लगी। गनीमत रही कि चोट गंभीर नहीं थी। ट्रेन में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। बदमाशों को कानून का अब कोई डर नहीं रह गया है।
शताब्दी और जीटी दोनों ट्रेन पर पथराव मुरैना आरपीएफ के इंस्पेक्टर अमित कुमार चौधरी का कहना है कि दोनों ट्रेनों के आने का समय एक ही है, इसलिए उपद्रवियों ने दोनों ट्रेनों पर पत्थर फेंके थे। हम दो-चार दिन में उन लोगों का खुलासा कर देंगे। हम दिन-रात उनका पता लग रहे हैं।