रीवा जिले में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुधवार रात मेडिकल एजेंसी की आड़ में चल रहे नशीली दवाओं के कारोबार का भंडाफोड़ किया। आईजी गौरव राजपूत और एसपी विवेक सिंह के नेतृत्व में चोरहटा थाना पुलिस ने अमहिया क्षेत्र की एक मेडिकल एजेंसी
.
पुलिस ने मौके से तीन सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। ये लोग लंबे समय से मेडिकल के कारोबार की आड़ में अवैध रूप से नशीली दवाओं की आपूर्ति कर रहे थे। बरामद टैबलेट प्रतिबंधित और उच्च नशे की श्रेणी में आती हैं।
यह आरोपी हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में सीधी के पचोखर निवासी सज्जन पटेल (32), बिछिया के महाजन टोला निवासी मनोज कुमार गुप्ता (33) और सेमरिया के कपसा निवासी पुष्पेंद्र नामदेव (35) शामिल हैं। पुलिस ‘ऑपरेशन क्लीन रीवा’ के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।
एसपी विवेक सिंह ने बताया

सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। नशे का यह नेटवर्क अन्य जिलों तक फैला हो सकता है। मामले में फार्मेसी अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।