मैहर में दो ट्रकों की टक्कर, चालक केबिन में फंसा: क्रेन से रेस्क्यू कर निकाला बाहर, दूसरा ड्राइवर मौके से फरार – Maihar News

मैहर में दो ट्रकों की टक्कर, चालक केबिन में फंसा:  क्रेन से रेस्क्यू कर निकाला बाहर, दूसरा ड्राइवर मौके से फरार – Maihar News


मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में बुधवार देर रात करीब 2 बजे रामपुर बघेला की तरफ से आ रहा बलकर ट्रक और अमरपाटन की तरफ जा रहा हाईवा ट्रक टकरा गए।

.

हादसे में हाइवा ट्रक का चालक किशन कुमार कोल (30) निवासी विजराहोगढ़ जिला कटनी केबिन में फंस गया। वहीं बलकर ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही अमरपाटन थाना पुलिस राहत दल के साथ मौके पर पहुंची।

अस्पताल में एडमिट ट्रक चालक।

पुलिस ने क्रेन की मदद से कई घंटों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद किशन कुमार को ट्रक के मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला। घायल चालक को तत्काल अमरपाटन सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है।



Source link