मैहर में मानसून का जादू! बादलों के साये में श्रद्धालु कर रहें माँ शारदा के दर्शन, सीढ़ियों पर हर कदम मिल रहा सुकून

मैहर में मानसून का जादू! बादलों के साये में श्रद्धालु कर रहें माँ शारदा के दर्शन, सीढ़ियों पर हर कदम मिल रहा सुकून


Last Updated:

Maihar tourist places list: मध्यप्रदेश के मैहर में मानसून के आगमन से मौसम ठंडा और सुहावना हो गया है. भक्त माँ शारदा मंदिर के दर्शन बारिश के बीच कर रहे हैं.

मध्यप्रदेश के रीवा, सतना, कटनी और खासकर मैहर में मानसून की पूरी तरह से दस्तक हो चुकी है और यहाँ भीसड़ बारिश भी देखने को मिली. वही दर्शनार्थियों के लिए बादलों से ढके आसमान और हल्की फुहारों ने वातावरण को तरोताजा बना दिया है. लोगों को गर्मी से राहत मिली है और अब बारी है बारिश का आनंद लेने की.

सतना

मैहर क्षेत्र में इस समय तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. आंशिक रूप से बादलों से ढके इस मौसम में गर्मी से निजात मिल रही है. यह मौसम खासकर सुबह और शाम के समय बेहद सुहावना अनुभव देता है.

सतना

लोकल 18 को मिले आंकड़ों की मानें तो मैहर सहित इस अंचल में जुलाई से सितंबर के बीच औसतन 895 मिमी तक बारिश होती है. इसमें अगस्त का महीना सबसे अधिक वर्षा वाला होता है, जो खेतों के लिए भी वरदान साबित होता है.

सतना

त्रिकूट पर्वत पर स्थित माँ शारदा मंदिर तक पहुँचने का अनुभव इस मौसम में और भी खास हो जाता है. हल्की बारिश और ठंडी हवा के बीच सीढ़ियाँ चढ़ना भक्तों को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर देता है. यह समय पारिवारिक या समूह यात्राओं के लिए बिल्कुल उपयुक्त है.

सतना

बारिश के साथ त्रिकूट पर्वत की हरियाली ने पर्यटकों का मन मोह लिया है. चारों ओर फैली हरियाली और चोटी पे बैठी माता का दर्शन एक अलग ही अनुभव देता है. यह जगह प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं.

सतना

हल्की बूंदाबांदी के बीच सीढ़ियाँ चढ़ते या रोप वे से जाते भक्तों का उत्साह देखने लायक होता है. दोस्तों और परिवार के साथ यह यात्रा न सिर्फ धार्मिक है बल्कि एक रोमांचक ट्रैकिंग जैसी लगती है. हर मोड़ पर मिलती ठंडी हवा इसे और भी खास बना देती है.

satna

मौसम कितना भी सुंदर क्यों न हो लेकिन भारी बारिश की चेतावनी को नज़रअंदाज़ न करें. सीढ़ियाँ और मंदिर परिसर फिसलन भरे हो सकते हैं ऐसे में उपयुक्त जूते पहनना और छाता या रेनकोट साथ रखना जरूरी है.

satna

यात्रा पर निकलने से पहले मौसम का अपडेट ज़रूर लें. मोबाइल पर मौसम एप या रेडियो/टीवी की मदद से स्थिति की जानकारी रखें ताकि किसी भी आपात स्थिति से बचा जा सके और आपकी यात्रा सुरक्षित व सुखद बनी रहे.

homemadhya-pradesh

मैहर में जादू! बादलों के साये में श्रद्धालु कर रहें माँ शारदा के दर्शन



Source link