रायसेन में नशे के खिलाफ चलाए गए 26 दिवसीय जनजागरूकता अभियान का समापन गुरुवार को वन परिसर में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि नशीले पदार्थों से केवल व्यक्ति का स्वास्थ्य नहीं बिगड़ता, बल्कि उसक
.
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुसार यह अभियान शुरू किया गया है। इसके जरिए लोगों को नशे की हानियों के बारे में जानकारी दी गई और प्रेरित किया गया कि वे इससे दूर रहें। जो लोग नशा छोड़ना चाहते हैं, उनके लिए सरकार नशामुक्ति केंद्र चला रही है।
विधायक बोले-
अगर हम किसी एक व्यक्ति की लत छुड़वाने में मदद करें, तो हम उसके पूरे परिवार को बचा सकते हैं। अगर आपके परिवार, मोहल्ले या जान-पहचान में कोई नशा करता है, तो उसे प्रेरित करें कि वो छोड़ दे।
प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया सम्मानित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन और राकेश शर्मा ने भी अपने विचार रखे। समापन मौके पर रंगोली, चित्रकला, निबंध, वाद-विवाद, फुटबॉल, कबड्डी, नुक्कड़ नाटक और मैराथन जैसी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया, सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक मनोज बाथम, अजंता ललित कला समिति के वेद प्रकाश शर्मा और उनकी टीम सहित कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी और आमजन मौजूद रहे।
देखिए तस्वीरें…




