विधायक बोले- जनता के पैसे लगे, निर्माण घटिया न हो: रायसेन में प्रभुराम चौधरी ने सड़क में सुधार करने कहा; नागरिकों से निगरानी बनाने की अपील – Raisen News

विधायक बोले- जनता के पैसे लगे, निर्माण घटिया न हो:  रायसेन में प्रभुराम चौधरी ने सड़क में सुधार करने कहा; नागरिकों से निगरानी बनाने की अपील – Raisen News


रायसेन जिले के गैरतगंज में विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी ने सड़क मजबूतीकरण और चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य में कमियां मिलीं।

.

इस पर विधायक ने कहा निर्माण जनता के पैसों से हो रहा है, निर्माण कार्य घटिया नहीं होना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगली बार निरीक्षण में सुधार न दिखने पर कार्यवाही की जाएगी।

विधायक ने कार्य स्थल पर सामग्री की गुणवत्ता और निर्माण प्रक्रिया की जांच की। उन्हें सड़क की चौड़ाई में असमानता, किनारों के समतलीकरण में कमी और डामर की गुणवत्ता में खामियां मिलीं। डॉ. चौधरी ने अधिकारियों को तुरंत सुधार के निर्देश दिए। विधायक ने स्पष्ट किया कि इस औचक निरीक्षण से क्षेत्र में संदेश गया है कि गुणवत्ता से समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।

डॉ. चौधरी ने नागरिकों से भी निर्माण कार्यों की निगरानी करने और किसी गड़बड़ी की सूचना देने की अपील की। निरीक्षण के दौरान एमपीआरडीसी के मैनेजर, ठेकेदार फर्म के इंजीनियर और विभागीय कंसलटेंसी इंजीनियर मौजूद रहे।

निर्माण स्थल पर जानकारी जुटाते हुए विधायक।

निर्माण कार्य की स्थिति जांचते हुए विधायक प्रभुराम चौधरी।

निर्माण कार्य की स्थिति जांचते हुए विधायक प्रभुराम चौधरी।



Source link