शेमार को शार्दुल-प्रसिद्ध से ट्रेड कर दो, भारतीय फैंस की BCCI से अजीब डिमांड

शेमार को शार्दुल-प्रसिद्ध से ट्रेड कर दो, भारतीय फैंस की BCCI से अजीब डिमांड


Last Updated:

WI vs AUS: शेमार जोसेफ की धारदार गेंदबाजी ने न सिर्फ मैदान पर हलचल मचाई, बल्कि सोशल मीडिया पर भी तूफान ला दिया. कुछ भारतीय फैंस तो ये तक कहने लगे कि उनसे शार्दुल-कृष्णा को ट्रेड कर दो.

शेमार जोसेफ

हाइलाइट्स

  • शेमार जोसेफ की गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया बेहाल
  • केंसिंग्टन ओवल में शेमार ने झटके चार विकेट
  • इंडियंस फैंस का मजाक- शार्दुल से ट्रेड कर दो

नई दिल्ली: केंसिंग्टन ओवल का मैदान एक बार फिर तेज गेंदबाजों की स्विंग और स्पीड का गवाह बना, जब वेस्टइंडीज के तूफानी गेंदबाज शेमार जोसेफ ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की नींद उड़ा दी.

सोशल मीडिया पर छाए जोसेफ, भारतीय फैंस ने की तुलना
शेमार जोसेफ ने घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया की ऐसी बैंड बजाई कि सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ने उन्हें शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा की जगह टीम इंडिया में लेने की बात कह दी. कुछ भारतीय फैंस ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि जोसेफ को शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा की जगह टीम इंडिया में ले लेना चाहिए, जिन्होंने लीड्स टेस्ट में खराब प्रदर्शन किया.





Source link