संजू सैमसन नई टीम से जुड़ेंगे, 5 जुलाई को होगा फैसला, पहली बार ऑक्शन में शामिल

संजू सैमसन नई टीम से जुड़ेंगे, 5 जुलाई को होगा फैसला, पहली बार ऑक्शन में शामिल


Last Updated:

संजू सैमसन जल्द ही नई टी20 फ्रेंचाइजी से जुड़ने वाले हैं. केरल क्रिकेट लीग के आगामी एडिशन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 5 जुलाई को तिरुवनंतपुरम में होगी. इस ऑक्शन में संजू सैमसन भी उतरेंगे. संजू ऑक्शन में उतरने व…और पढ़ें

संजू सैमसन केसीएल में खेलते हुए नजर आएंगे.

हाइलाइट्स

  • संजू सैमसन पहली बार केसीएल में खेलेंगे
  • भारतीय विकेटकीपर को 5 जुलाई को मिलेगी नई टीम
  • सैमसन इस लीग के जरिए भारत की टी20 टीम में जगह पक्की करना चाहेंगे

नई दिल्ली. संजू सैमसन को जल्द ही नई टी20 टीम मिलने वाली है. वह फ्रेंचाइजी लीग में नई टीम साथ खेलते हुए नजर आएंगे.दाएं हाथ के बल्लेबाज संजू सैमसन पहली बार केरल क्रिकेट लीग की खिलाड़ियों के ऑक्शन में उतरने के लिए तैयार हैं. केसीएल टी20 लीग का दूसरे एडिशन का आगाज अगस्त में होगा. केरल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित होने वाले केसीएल 2.0 ऑक्शन का आयोजन 5 जुलाई को तिरुवनंतपुरम में होगा.इस नीलामी में संजू सबसे बड़े नाम होंगे.

संजू सैमसन (Sanju Samson) 2024 में आयोजित केएसीएल के पहले एडिशन में इंटरनेशनल क्रिकेट में बिजी होने की वजह से नहीं खेल पाए थे.उन्हें तब लीग का एम्बेस्डर बनाया गया था.लेकिन इस साल उन्होंने ने नीलामी के लिए अपना नाम भेज दिया है. एशिया कप का आयोजन इसी साल होना है.संजू ने इसको ध्यान में रखते हुए ऑक्शन पूल में अपना नाम दिया है.केसीएल का नया सीजन 22 अगस्त से 07 सितंबर तक होगा. इसका मतलब है कि अगर बांग्लादेश बनाम भारत (17 अगस्त – 31 अगस्त) सीरीज आगे बढ़ती है तो सैमसन प्लेऑफ मैचों के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.

पथुम निसांका ने जड़ा लगातार दूसरा शतक, 13 रन से चूके थे डबल सेंचुरी, क्या इस बार पूरा होगा सपना

संजू टी20 टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे
संजू सैमसन जैसे बड़े खिलाड़ियों के इस लीग में शामिल होने से अन्य खिलाड़ियों को बड़ा फायदा पहुंचेगा. खास तौर पर तिरुवनंतपुरम के लोगों के लिए! अगर उन्हें त्रिवेंद्रम रॉयल्स टीम ने चुना तो इससे उन्हें स्थानीय लोगों का सपोर्ट मिलेगा. और स्टेडियम में भारी भीड़ उन्हें देखने आएगी. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले संजू इस लीग के जरिए प्रैक्टिस करना चाहेंगे और भारतीय टी20 टीम में अपनी जगह को पक्की करना चाहेंगे. संजू इस समय टीम से बाहर हैं. खासकर तब जब संजू को इस साल की शुरुआत में इंगलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में मौका मिला था लेकिन वो इसे भुना नहीं पाए थे.

ये 6 टीमें भाग लेंगी
केसीएल के दूसरे सीजन में 6 टीमें भाग लेंगी. इनमें कोल्लम सेलर, कालीकट ग्लोबस्टार्स, एलेप्पी रिपल्स, कोच्चि ब्लू टाइगर्स, त्रिशूर टाइटन्स और त्रिवेंद्रम रॉयल्स शामिल हैं. लीग के पहले एडिशन में 168 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर्ड कराया था जिसमें से 114 खिलाड़ियों को सेलेक्ट किया गया था. सभी फ्रेंचाइजी ने लगभग 50 लाख खर्च किए थे.पिछली बार सचिन बेबी की कप्तानी वाली टीम कोलम सेलर्स ने कालीकट ग्लोबस्टार्स को फाइनल में हराकर खिताब जीता था.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

संजू सैमसन नई टीम से जुड़ेंगे, 5 जुलाई को होगा फैसला, पहली बार ऑक्शन में शामिल



Source link