रेस्क्यू में पकड़ा कोबरा प्रजाति का सांप।
सागर जिले में बारिश का मौसम शुरू होते ही जहरीले जीव-जंतुओं के निकलने का सिलसिला शुरू हो गया है। बुधवार-गुरुवार की रात शहर के तीन मकानों में सांप घुस गए। स्नेक कैचर ने रेस्क्यू कर दो कोबरा और एक वाटर स्नेक को पकड़ा।
.
एक रात में तीन जगह निकले सांप
धर्माश्री क्षेत्र में स्वप्निल जैन के घर में कोबरा मकान के कैमरे में रखे हीटर पर बैठा मिला। साईं वाटिका कॉलोनी में केके श्रीवास्तव के मकान में सिंक के पीछे सांप छिपा था। रात करीब साढ़े तीन बजे हेरिटेज कॉलोनी में वैभव गुप्ता के मकान के दरवाजे के पास कोबरा दिखा।
हेरिटेज कालोनी में सांप का रेस्क्यू करते स्नेक कैचर।
आवाजाही के दौरान सावधानी बरते लोग
स्नेक कैचर बबलू पवार ने बताया कि एक रात में तीन जगह से सांप पकड़े गए हैं। बारिश के मौसम में सांप बाहर निकलते हैं। उन्होंने लोगों को घरों के आसपास साफ-सफाई रखने और रात में आवाजाही के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है।