1 जुलाई से ट्रेन में सफर करना हुआ महंगा, स्लीपर से लेकर 1st AC तक का जानें कितना बढ़ा किराया

1 जुलाई से ट्रेन में सफर करना हुआ महंगा, स्लीपर से लेकर 1st AC तक का जानें कितना बढ़ा किराया


भोपाल. ट्रेन में सफर करने वाली यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है. भारतीय रेलवे ने लंबे रूट पर चलने वाली ट्रेन के टिकट के दाम में वृद्धि के लिए मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है. इसके तहत ट्रेन का सफर महंगा होने के साथ लंबे रूट पर यात्रा के लिए अतिरिक्त शुल्क देने होंगे. भारतीय रेलवे एसी और नॉन एसी वाली सभी एक्सप्रेस, मेल और सेकंड क्लास की टिकटों के दाम बढ़ा सकता है.

ताजा जानकारी के अनुसार, 1 जुलाई, 2025 से नई दरें लागू होने की संभावना है. इसके तहत सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में नॉन-एसी क्लास का किराया 1 पैसा और एसी क्लास का किराया 2 पैसे/किमी बढ़ाया जा सकता है. ऐसे में करीब 1000 किमी के सफर पर नॉन एसी में 10 रु. और एसी में 20 रु. ज्यादा देने होंगे. हालांकि साधारण सेकंड क्लास में 500 किमी तक कोई किराया नहीं बढ़ेगा. मगर इससे ज्यादा दूरी पर ½ पैसा/किमी तक बढ़ सकता है.

बता दें, रेलवे बोर्ड ने मंत्रालय को किराया बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है. मंत्रालय से मंजूरी के बाद ही नई दरें लागू होंगी. वहीं इससे पहले साल 2020, जनवरी में अलग-अलग कैटेगरी के लिए 1 से 4 पैसे/किमी बढ़ाए गए थे. इससे रेलवे को 7 हजार करोड़ रु. का मुनाफा हुआ था. वहीं साल 2013 में अलग-अलग श्रेणियों में 2 से 10 पैसे/किमी बढ़ाए गए थे. 1 जुलाई से प्रस्तावित बढ़ोतरी से सालाना 800 करोड़ रु. की आमदनी का अनुमान है.

ऐसे में भोपाल से दिल्ली जाने वाली ट्रोनों का किराया भी बढ़ा है. इसमें करीब 10 ट्रेन ऐसी है, जिसका किराया भी बढ़ता नजर आएगा. यदि हम पुराने और नए किराये की बात करें तो इसमें बदलाव देखने को मिलेगा. स्लीपर, थर्ड एसी, सेकेंड एसी और फर्स्ट एसी का किराया अलग-अलग नीचे बताया गया है.
गाड़ी संख्या 22221/22221 मुंबई सीएसएमटी-हज़रत निज़ामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12001/12001 रानी कमलापति (हबीबगंज)-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12269/12270 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल – हज़रत निज़ामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12285/12286 हज़रत निज़ामुद्दीन-सिकंदराबाद दुरंतो एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 22691/22691 हज़रत निज़ामुद्दीन -केएसआर बेंगलुरु राजधानी एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12433/12434 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-हज़रत निज़ामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12437/12438 हज़रत निज़ामुद्दीन-सिकंदराबाद राजधानी एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12611/12612 एम.जी.आर. चेन्नई सेंट्रल – हज़रत निज़ामुद्दीन गरीब रथ एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 22109/22110 मुंबई एलटीटी – बल्हारशाह एसएफ एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12441/12442 बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस



Source link