नेपानगर नगर पालिका ने घरों में लगाई पानी की मोटरों के खिलाफ कार्रवाई को दूसरे दिन भी जारी रखा। गुरुवार को व्यापारी कॉलोनी में टीम ने 11 मोटरें जब्त की हैं। इनमें 10 व्यापारियों और एक सेवानिवृत्त शिक्षक की मोटर शामिल थीं।
.
नगर पालिका ने पानी की मोटर को नल में लगाकर पानी खींचने पर प्रतिबंध लगा रखा है। इसके बावजूद कई घरों में मोटरें लगी मिलीं। बुधवार को वार्ड नंबर 3 में भी 11 मोटरें जब्त की गई थीं।
कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध किया। उनका कहना था कि सभी घरों में मोटरें लगी हैं और ऊपरी मंजिल तक पानी नहीं पहुंचता।
नगर पालिका अधिकारियों का कहना है कि शहर में पानी की कोई कमी नहीं है। 34 करोड़ की पेयजल परियोजना के तहत भी जल वितरण हो रहा है।
अधिकारियों ने बताया मुख्य कारण सीएम हेल्पलाइन पर आ रही शिकायतें और पानी का अपव्यय है। सिंगल स्टोरी वाले मकानों में भी, जहां पर्याप्त पानी की आपूर्ति है, वहां भी मोटरें लगी मिलीं।
नगर पालिका ने पहले मुनादी कराकर लोगों को चेतावनी दी थी। अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।