भिंड जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र के इकोरी गांव में बुधवार शाम मृत्युभोज के दौरान गोलीबारी हुई। पुरानी रंजिश के चलते हुई फायरिंग में 55 वर्षीय जसवीर सिंह गुर्जर की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए।
.
पुलिस के मुताबिक मृतक जसवीर सिंह गुर्जर, गितौर गांव का निवासी था। उसका उदयभान सिंह गुर्जर के परिवार से जमीनी विवाद लंबे समय से चला आ रहा था। करीब 40 साल पहले नीलू गुर्जर के पिता और दादा की हत्या इसी रंजिश में हुई थी। उस वारदात का आरोप जसवीर और उसके परिजनों पर लगा था। हालांकि बीते दो दशक से मामला शांत था, लेकिन बुधवार को ये रंजिश दोबारा हिंसक हो गई।
तेरहवीं भोज में मिला हत्या का मौका गांव में पुष्पेंद्र सिंह के पिता की तेरहवीं भोज का कार्यक्रम था, जिसमें जसवीर भी शामिल होने गया था। इसी दौरान नीलू गुर्जर ने जसवीर को वहां देख लिया। बताया गया कि उसने अपने पिता की हत्या के आरोपी को सामने देखा और गुस्से में रायफल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगते ही जसवीर की मौके पर मौत हो गई। वहीं शैलू, हरिओम, सहदेव और राजेश को गोली लगी। चारों को पहले मेहगांव अस्पताल और फिर ग्वालियर रेफर किया गया।
भारी पुलिस बल रहा तैनात।
10 के खिलाफ हत्या का केस दर्ज पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज किया है। इनमें- नीलू गुर्जर पुत्र उदयभान सिंह, पिंटू गुर्जर, इंद्रवीर गुर्जर, लवकुश गुर्जर, देवेंद्र सिंह, अजय उर्फ छुन्ना, जयसिंह गुर्जर, धर्मवीर सिंह, जयपाल उर्फ डब्बू, एक अज्ञात आरोपी शामिल हैं। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए हैं।

पीएम हाउस में मौजूद भारी संख्या में ग्रामीणजन।
गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। थाना प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। वहीं, गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक का अंतिम संस्कार कड़ी सुरक्षा के बीच कराया गया।