घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद।
शाजापुर के महूपुरा क्षेत्र में गुरुवार शाम दो आवारा कुत्तों ने एक 6 वर्षीय बच्ची पर हमला कर दिया। हालांकि, मौके पर मौजूद समाजसेवी कैलाश सेन ने बच्ची को कुत्तों से बचाया। घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद क्षेत्र के लोगों ने नगर प
.
कुत्तों के हमले से बच्ची सहम गई
मासूम बच्ची सीवी भावसार अपने घर से बाहर निकली थी। इसी दौरान पहले से मौजूद कुत्तों ने बच्ची पर झपट्टा मार दिया। बच्ची जोर-जोर से चिल्लाने लगी। इसे देखकर पास में खड़े समाजसेवी कैलाश सेन ने तत्काल दौड़कर बच्ची को बचाया।
स्थानीय निवासी तनवीर अहमद ने बताया कि इस तरह की घटनाएं अब आम हो गई हैं। आवारा कुत्तों की वजह से बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा खतरे में है।
घटना सीसीटीवी में कैद हुई।