अब इस चोट से बाहर हुए तो अगले 7 दिन तक नहीं खेल पाएंगे, रिप्लेसमेंट तो मिलेगा मगर… ICC के नए नियम

अब इस चोट से बाहर हुए तो अगले 7 दिन तक नहीं खेल पाएंगे, रिप्लेसमेंट तो मिलेगा मगर… ICC के नए नियम


Last Updated:

ICC New Rules: आईसीसी अब क्रिकेट में कुछ ऐसे नियम लेकर आई जो इस खेल की सूरत बदल देंगे. इसमें कनकशन से जुड़ा नियम सबसे खास है. वाइड बॉल के नियम में भी बदलाव कर दिया गया है.

आईसीसी ने कनकशन रूल में दो बदलाव किए हैं जो खिलाड़ियों को राहत देने के साथ परेशानी भी देने वाले हैं.

हाइलाइट्स

  • आईसीसी के नए नियम बदलेंगे खेल की सूरत.
  • नए नियमों में सबसे खास कनकशन से जुड़ा है.
  • वाइड बॉल का नियम भी बदल दिया गया है.

नई दिल्ली. क्रिकेट में अब एक ऐसा नियम लॉन्च हो गया है जो खिलाड़ी और टीमों को राहत तो देगा लेकिन परेशानी भी पैदा कर सकता है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शुक्रवार को नए नियमों की घोषणा की. इनमें ‘कनकशन’ से चोटिल होने वाले खिलाड़ियों के लिए न्यूनतम सात दिन का ‘स्टैंड डाउन’ समय तय किया गया है. इसके अलावा वनडे और टी20 मैचों में वाइड बॉल के नए नियम का ट्रायल भी शामिल है.

आईसीसी (ICC) ने जो नए नियम बनाए हैं, उनमें से कुछ जून में ही लागू हो चुके हैं. इन नियमों में टेस्ट क्रिकेट के नियम शामिल हैं. ये नियम जो डब्ल्यूटीसी 2025-2027 साइकल के साथ ही लागू हो गए हैं. इसकी शुरुआत श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गॉल में खेले गए पहले टेस्ट के साथ हुई थी. वनडे और टी20 के नए नियम भी इन दोनों देशों के बीच ही सबसे पहले दिखेंगे. दोनों देश 2 जुलाई से वनडे और 10 जुलाई से टी20 सीरीज खेलेंगे.

‘कनकशन’ रिप्लेसमेंट का नाम पहले देना होगा
आईसीसी ने ‘कनकशन’ (सिर पर चोट) प्रोटोकॉल के संदर्भ में 2 बदलाव किए गए हैं. पहला तो यह कि अब टीमों को हर मैच के लिए ‘कनकशन’ रिप्लेसमेंट खिलाड़ी का नाम देना होगा. इससे घरेलू टीमों को होने वाला फायदा कम हो जाएगा. पहले देखने में आता था कि मेहमान टीम के पास इसके कम विकल्प होते थे. दूसरी ओर घरेलू टीम कनकशन रिप्लेसमेंट में कई बार पहले से बेहतर खिलाड़ी इस्तेमाल कर लेती थी.

तो सात दिन तक नहीं खेल पाएंगे मैच
‘कनकशन’ रूल में दूसरा बदलाव सात दिन के स्टैंड डाउन का है. आईसीसी ने कहा, ‘मैच के दौरान कनकशन होने की स्थिति में  संबंधित खिलाड़ी को वापसी से पहले कम से कम सात दिन की न्यूनतम ‘स्टैंड डाउन’ अवधि का पालन करना होगा. यह बदलाव मेडिकल एडवाइजरी कमेटी की सिफारिश के बाद किया गया ताकि खिलाड़ियों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए.’

वाइड बॉल का नियम भी बदल गया
आईसीसी ने कहा कि पूर्ण सदस्यों देशों द्वारा इन दोनों नए नियमों का ट्रायल अक्टूबर 2025 से शुरू होकर छह महीने तक किया जाएगा. इसमें वनडे और टी20 मुकाबलों के लिए एक नया ‘वाइड-बॉल’ नियम भी शामिल है जिसे गेंदबाज की मदद के लिए लाया जा रहा है. आईसीसी ने कहा, ‘ट्रायल में गेंद डालते समय बल्लेबाज के पैरों की स्थिति को अब वाइड गेंद के लिए रेफरेंस प्वाइंट के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा, भले ही बल्लेबाज बाद में ऑफ साइड की ओर मुड़ जाए.’ आईसीसी ने कहा, ‘कोई भी लेग साइड वाली गेंद जो बैटर के पैरों के पीछे से होकर जाती है और लाइन से बाहर होती है, उसे भी वाइड कहा जा सकता है.’

मैच शुरू होने के बाद बदलेगी प्लेइंग इलेवन
एक और नियम का ट्रायल घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकट में किया जाना है जिसमें टीमें प्लेइंग इलेवन में चुने के बाद किसी खिलाड़ी के गंभीर रूप से चोटिल होने के बाद उसकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल कर सकती हैं. आईसीसी ने कहा, ‘मैच शुरू होने के बाद किसी भी समय (किसी भी मैच पूर्व अभ्यास सहित) अगर खेल के मैदान पर कोई खिलाड़ी गंभीर रूप से चोटिल हो जाता है तो मैच के बचे हुए हिस्से में खेलने के लिए उसके समान किसी भी खिलाड़ी द्वारा उसे बदला जा सकता है.’ आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट में ‘स्टॉप क्लॉक लाना’, बाउंड्री कैच के नियम में बदलाव और वनडे मैच में 34वें ओवर के बाद केवल एक गेंद के नियम भी लागू कर दिए हैं.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

अब इस चोट से बाहर हुए तो 7 दिन तक नहीं खेल पाएंगे, रिप्लेसमेंट मिलेगा मगर…



Source link