इंडिया से लेकर विदेशों तक छाया ये ‘देसी’ स्कूटर, खरीदने के लिए टूट पड़े 20 लाख से ज्यादा लोग

इंडिया से लेकर विदेशों तक छाया ये ‘देसी’ स्कूटर, खरीदने के लिए टूट पड़े 20 लाख से ज्यादा लोग


नई दिल्ली. TVS Ntorq 125 ने मई 2025 में घरेलू बाजार में 2 मिलियन यूनिट्स की सेल का माइलस्टोन हासिल कर लिया है, जबकि वित्तीय वर्ष 2025 के अंत तक विदेशों में 3 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेची गई हैं. लॉन्च के बाद पहले 1 मिलियन यूनिट्स की बिक्री में चार साल से थोड़ा ज्यादा वक्त लगा, जबकि अगले 1 मिलियन यूनिट्स की बिक्री में सिर्फ तीन साल लगे.

कुल 20,06,038 यूनिट्स
लॉन्च से मई 2025 तक, Ntorq 125 की कुल 20,06,038 यूनिट्स (2 मिलियन से ज्यादा) बेची गई हैं और यह TVS द्वारा फरवरी 2018 से भारत में बेचे गए 8.75 मिलियन स्कूटर्स में से 23 प्रतिशत का योगदान करती है. Ntorq की सबसे अच्छी वार्षिक बिक्री वित्तीय वर्ष 2025 में हुई, जब इसने 3,34,414 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 6 प्रतिशत ज्यादा थी (FY2024: 3,31,865 यूनिट्स) और TVS की रिकॉर्ड स्कूटर बिक्री के 1.81 मिलियन यूनिट्स में से 18 प्रतिशत का योगदान किया.

एक्सपोर्ट शानदार
हालांकि, यह शेयर FY 2022 के 29 प्रतिशत से काफी कम है, जो दर्शाता है कि पिछले तीन सालों में इसका योगदान धीमा हो गया है, जबकि जुपिटर (जिसका शेयर वित्तीय वर्ष 2025 में 61 प्रतिशत तक बढ़ गया) और iQube (15 प्रतिशत शेयर) का योगदान बढ़ा है. वित्तीय वर्ष 2025 में, Ntorq ने भारत के चौथे सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखी, जो होंडा एक्टिवा (2.52 मिलियन यूनिट्स), जुपिटर (1.10 मिलियन यूनिट्स) और सुजुकी एक्सेस (7,27,458 यूनिट्स) के पीछे था. यह होंडा डियो (3,21,220 यूनिट्स) से सिर्फ 13,194 यूनिट्स आगे था.

3,08,252 Ntorqs विदेशों में बेचे गए
Ntorq TVS का सबसे ज्यादा निर्यात किया जाने वाला स्कूटर भी है. फरवरी 2018 से वित्तीय वर्ष 2025 के अंत तक, 3,08,252 Ntorqs विदेशों में बेचे गए हैं, जबकि इसी अवधि में 1,22,866 जुपिटर बेचे गए हैं. TVS ने Ntorq को 2018 की शुरुआत में पेश किया.

कुल पांच वेरिएंट्स में उपलब्ध
Ntorq कुल पांच वेरिएंट्स में उपलब्ध है – डिस्क, रेस एडिशन, सुपर स्क्वाड एडिशन, रेस XP और XT, जिनकी कीमतें 87,542 रुपये से 1.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच हैं. जबकि रेस XP में थोड़ा ज्यादा शक्तिशाली इंजन है जो 10.2hp और 10.8Nm बनाता है, बाकी वेरिएंट्स 9.4hp और 10.5Nm पर हैं. वहीं, टॉप-एंड XT वेरिएंट में TFT डिस्प्ले है जिसमें अन्य वेरिएंट्स के LCD डैश की तुलना में कुछ अतिरिक्त फीचर्स हैं. डि



Source link